Noida: नोएडा में दिन पर दिन बढ़ रहे हैं डॉग अटैक, पालतू कुत्ते ने छोटी बच्ची पर किया हमला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2239475

Noida: नोएडा में दिन पर दिन बढ़ रहे हैं डॉग अटैक, पालतू कुत्ते ने छोटी बच्ची पर किया हमला

पिछले महीने अप्रैल में ऐसा ही एक मामला सामने आया था.  तब वहां एक जर्मन शेफर्ड डॉग ने गाजियाबाद में अपार्टमेंट परिसर के अंदर साइकिल चला रहे तकरीबन छह साल के बच्चे पर हमला कर दिया था.

Noida: नोएडा में दिन पर दिन बढ़ रहे हैं डॉग अटैक, पालतू कुत्ते ने छोटी बच्ची पर किया हमला

Noida: नोएडा की सोसायटी में आए दिन पालतू कुत्ते के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना नोएडा की हाउसिंग सोसायटी में देखने को मिली. जहां लिफ्ट के अंदर पालतू कुत्ते ने एक छोटी बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्ची के दाएं हाथ पर काट लिया था, जिसके बाद वह घायल हो गई थी.  इस घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई. इसका घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.  यह घटना सेक्टर-107 में स्थित लोटस 300 सोसाइटी की लिफ्ट में घटित हुई थी. वहीं इस घटना को लेकर बच्ची की मां ने सोसाइटी प्रबंधन से शिकायत दर्ज कार्रवाई की मांग की है.

सीसीटीवी में कैद हो गई घटना
वहीं उसी सोसाइटी की निवासी मोनिका अग्रवाल ने बताया था कि तीन मई को रात के नौ बजे उनकी बेटी लिफ्ट से नीचे खेलने के लिए जा रही थी. लिफ्ट दूसरे फ्लोर पर खुली. तभी वहां पर पालतू कुत्ते ने उनकी बेटी पर हमला कर उसके दाएं हाथ पर काट लिया.  उस समय कुत्ते के काटने से बच्ची के हाथों से खून बहने लगा. इसी दौरान कुत्ते के मालिक ने कुत्ते को वहां से भगा दिया, लेकिन कुत्ता उसके बाद भी एक बार फिर लिफ्ट के अंदर जाने के लिए दौड़ता है, लेकिन जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा बंद होने लगता है वह भाग जाता है. यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: DC और RR के IPL मुकाबले में लगे केजरीवाल के समर्थन में नारे, दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन

अप्रैल के महीने में भी ऐसी ही घटना का मामला आया था सामने 
नोएडा में आए दिन कुत्तों के हमलों की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जिसका यह लेटेस्ट उदाहरण भी है.  वहीं पिछले महीने अप्रैल में ऐसा ही एक मामला सामने आया था.  तब वहां एक
जर्मन शेफर्ड डॉग ने गाजियाबाद में अपार्टमेंट परिसर के अंदर साइकिल चला रहे तकरीबन छह साल के बच्चे पर हमला कर दिया था. यह घटना भी उस समय पर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो हुई थी.  जिसेक बाद यूजर्स ने वीडियो को देख गुस्सा भी जाहिर किया था. क्रेंद सरकार ने मार्च के महीने में राज्यों से 23 खूंखार कुत्तों की बिक्री और प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने को कहा था.