ई-रिक्शा से 1 करोड़ की ज्वेलरी चोरी करने वाले 'चोर परिवार' के नाम से है मशहूर, जानें क्या है पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1357502

ई-रिक्शा से 1 करोड़ की ज्वेलरी चोरी करने वाले 'चोर परिवार' के नाम से है मशहूर, जानें क्या है पूरी कहानी

दिल्ली का रहने वाला ये परिवार चोरी की वारदातों को देता था अंजाम. बीते दिनों इस पूरे परिवार ने मिलकर ज्वैलर्स के बैग को बगल से काटकर गहने चुराकर फरार हो गया था. लेकिन अब यह पूरा परिवार पुलिस की गिरफ्त में है. इतना ही नहीं पूरा इलाका इनको चोर परिवार के नाम से जानता है. 

ई-रिक्शा से 1 करोड़ की ज्वेलरी चोरी करने वाले 'चोर परिवार' के नाम से है मशहूर, जानें क्या है पूरी कहानी

नीरज गौड़/नई दिल्लीः दिल्ली में ई-रिक्शा से चोरी हुए एक करोड़ रुपये के हीरे के गहने बीते शुक्रवार को बरामद करते हुए दिल्ली पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान शोभा (40), पति अमर उर्फ पट्टी (40), अमर की बहन लक्ष्मी उर्फ डाभी (30) व लक्ष्मी का देवर विष्णु (28) के तौर पर हुई है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया है कि ये लोग इसी तरह वारदात को अंजाम देते हैं. इससे पहले परिवार इसी तरह चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि 13 सितंबर को आजाद मार्केट के मेसर्स शीतल ज्वेलर का कर्मचारी बालाराम जीना हीरे के गहने लेकर करोल बाग के लिए ई-रिक्शा से रवाना हुआ था.

उन्होंने आगे बताया कि ई-रिक्शा पर दो महिलाएं भी बैठी थीं. महिलाओं ने कर्मचारी के बैग को बगल से काटकर गहने चुरा लिए. बालाराम को घटना की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली. इसी के साथ मामले की जांच के लिए एसएचओ करोलबाग की देखरेख में एसआई विक्रम सिंह, एएसआई जितेंद्र, हेडकांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल राजेश की टीम गठित की गई.

ये भी पढ़ेंः पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर लगी ATM मशीन को उखाड़ ले गए चोर

इलाके में चोर परिवार से मशहूर थे

छानबीन में पता चला कि जिस ई-रिक्शा में पीड़ित सवार हुआ था, उस पर नंबर प्लेट नही थी. ई-रिक्शा पर मोर्या लिखा हुआ था. इसके आधार पर पुलिस ने करीब 300 ई-रिक्शा की पड़ताल की. काफी पड़ताल के बाद पता चला कि आरोपी सुल्तानपुरी इलाके में रहते हैं. जानकारी जुटाने के बाद फौरन टीम को सुल्तानपुरी भेजा गया.

वहां करीब 400 से 500 लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी बी-ब्लॉक में रहते हैं. पूरा इलाका इनको चोर परिवार के नाम से जानता है, लेकिन वारदात के बाद से आरोपी अपने घर से फरार है. पुलिस ने आरोपियों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया. इस बीच सूचना मिली कि आरोपी शुक्रवार दोपहर को चांदनी चौक में चोरी का माल बेचने आने वाले हैं. सूचना के बाद पुलिस की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Trending news