Crime News: नोएडा में बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. हाल ही में, बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरे को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.
Trending Photos
Noida Crime: नोएडा में बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. हाल ही में, बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरे को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस को देखकर भागे बाइक सवार
यह घटना सोमवार रात की है, जब बिसरख पुलिस कामाख्या बिला से चिपियाना की ओर जाने वाले तिराहे पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन उनकी बाइक फिसल गई और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 12 फरवरी को रहेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद, एलजी ने जारी किया आदेश
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पुलिस ने मारी गोली
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान अमित (24) के रूप में हुई, जो सम्भल जिले के रहोली गांव का निवासी है. दूसरे बदमाश की पहचान सद्दाम (23) के रूप में हुई, जो चंदौसी, सम्भल का निवासी है.
बदमाश के पास से ये चीजें बरामद
बदमाशों के पास से दो देशी तमंचे, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. यह मोटरसाइकिल स्प्लेंडर ब्लू सफायर मॉल के पीछे से चोरी की गई थी. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अब दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है.