हरियाणा से भरी हुंकार, नीतीश कुमार ने 2024 में BJP को हराने के लिए किया एकजुट होने का आग्रह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1367659

हरियाणा से भरी हुंकार, नीतीश कुमार ने 2024 में BJP को हराने के लिए किया एकजुट होने का आग्रह

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है. हिंदू और मुस्लिम का कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन कुछ लोग गड़बड़ करने के चक्कर में रहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी एकजुट हो जाएंगे तो 2024 में भाजपा बुरी तरह से हार जाएगी.

हरियाणा से भरी हुंकार, नीतीश कुमार ने 2024 में BJP को हराने के लिए किया एकजुट होने का आग्रह

फतेहाबाद : पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती पर आयोजित रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे. इस दौरान मंच में दोनों नेताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. सम्मान दिवस रैली को संबोधित करते हुए  नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें 2016 में यहां आने का मौका मिला था. आज फिर से यहां आने पर उन्हें बहुत खुशी हुई. जेपी आंदोलन में उन्हें ताऊ देवी लाल के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. ताऊ देवी लाल ने हमको बहुत आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें : देवी लाल की जयंती पर ओमप्रकाश चौटाला का वादा, सरकार बनने पर देंगे 10 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन

नीतीश कुमार ने कहा, मुख्यमंत्री रहते हुए ताऊ जब बिहार आए थे, तब इतने लोग एकत्र हुए कि उन्हें पटना पहुंचने में घंटों लग गए थे. 1989 में लोकसभा चुनाव में भी ताऊ देवी लाल उनके प्रचार के लिए पहुंचे थे. 1989 में सरकार बनने पर ताऊ देवी लाल को पार्टी का नेता चुन लिया गया था, लेकिन उन्होंने वीपी सिंह को प्रधानमंत्री बनाया और मुझे राज्यमंत्री बनाया और कृषि मंत्रालय दिया. ताऊ देवी लाल ने उनसे कहा था कि पार्लियामेंट में कृषि मंत्रालय से संबंधित अब सारे जवाब तुम्हें ही देने हैं. 

बिहार में बीजेपी से गठबंधन पर पछतावा  
ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे हैं और कृषि से संबंधित जो भी बात रखते थे, वे उन्हें मानते थे. नीतीश ने कहा कि यह बहुत तकलीफ की बात थी, जब ओमप्रकाश चौटाला को साजिश के तहत जेल में डाल दिया गया. जब हमारी पार्टी भाजपा के साथ गई, तब भी चौटाला ने कहा था कि उन्हें छोड़कर हमारे साथ आ जाओ. आखिरकार, भाजपा को छोड़कर इनके पास ही आना ही पड़ा. 

ये भी पढ़ें : पिता को यादकर कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बोले-चौधरी देवीलाल की बदौलत बना हरियाणा

नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने देश की जनता से जो वादे किए थे, उन सभी से मुकर गई. इस दौरान उन्होंने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि पूरे देश में विपक्ष भाजपा के खिलाफ एकजुट हो और चरण स्पर्श करते हुए ओमप्रकाश चौटाला से आग्रह किया कि वे पूरे देश में ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को जोड़ने का काम करें. 

नीतीश कुमार ने कहा कि सभी एकजुट हो जाएंगे तो 2024 में भाजपा बुरी तरह से हार जाएगी. आज पूरे देश की मीडिया का नियंत्रण भाजपा के हाथ में है, जो भाजपा चाहती है वही छपता है. उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है. हिंदू और मुस्लिम का कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन कुछ लोग गड़बड़ करने के चक्कर में रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह ‘तीसरा मोर्चा गठबंधन’ की बात नहीं है, यह ‘मुख्य गठबंधन’ बनाने की बात है, इसलिए किसान, मजदूर, गरीब के उत्थान और विकास के लिए एकजुट होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट होंगे तो देश आगे बढ़ेगा. उनके इस अनुरोध का रैली में मौजूद लाखों लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन दिया. 

 

Trending news