DCP Shakti Mohan Awasthi: डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जिला न्यायालय से अनुमति लेने के बाद पुलिस प्रशासन ने सात थानों में दर्ज 134 मुकदमों से संबंधित कुल 646.705 किलो गांजा नष्ट किया गया.
Trending Photos
Noida News: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने सात अलग-अलग थानों में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के 134 मामलों से जुड़े 646.705 किलो गांजा को नष्ट कर दिया. इस गांजे की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने इसे जलाने के लिए कासना साइट-5 स्थित औद्योगिक इकाई नेशनल वुड प्रोडक्ट्स का चयन किया, जहां गांजे को भट्टी में डालकर जलाया गया.
कैसे और कहां से आया गांजा?
गांजा नष्ट करने की प्रक्रिया जिला न्यायालय की अनुमति के बाद शुरू हुई. पुलिस ने सात थानों में दर्ज 134 मामलों में जब्त किए गए गांजे को नष्ट किया. इनमें -
जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी मामलों में न्यायिक प्रक्रिया अभी भी जारी है.
पहली बार गाजियाबाद के बजाय गौतमबुद्धनगर में नष्ट हुआ गांजा
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अब तक जब्त किए गए गांजे को नष्ट करने के लिए बुलंदशहर भेजा जाता था, लेकिन इस बार पहली बार इसे गौतमबुद्धनगर में ही जलाकर नष्ट किया गया. इसके लिए कासना साइट-5 स्थित औद्योगिक इकाई नेशनल वुड प्रोडक्ट्स को चुना गया. इस दौरान वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती गई.
गौतमबुद्धनगर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी
डीसीपी ने कहा कि यह कदम जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाता है. आगे भी इसी तरह गौतमबुद्धनगर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी रखेगी.
इनपुट- विजय कुमार
ये भी पढ़िए- GDA Master Plan: शहरवासियों के लिए खुशखबरी! गाजियाबाद में विकसित होंगे 23 नए पार्क