GDA Master Plan: शहरवासियों के लिए खुशखबरी! गाजियाबाद में विकसित होंगे 23 नए पार्क
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2644017

GDA Master Plan: शहरवासियों के लिए खुशखबरी! गाजियाबाद में विकसित होंगे 23 नए पार्क

23 New Parks in Ghaziabad: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के पास कुल 120 पार्क हैं, जिनमें से 10 बड़े पार्क हैं. इसके अलावा, जीडीए तीन नर्सरी भी चला रहा है, जहां शहर को हरा-भरा बनाने के लिए पौधे तैयार किए जाते हैं. अब जीडीए ने मधुबन बापूधाम और इंद्रप्रस्थ योजना में 23 नए पार्क बनाने की योजना बनाई है, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

 

GDA Master Plan: शहरवासियों के लिए खुशखबरी! गाजियाबाद में विकसित होंगे 23 नए पार्क

GDA Will Make 23 New Park in Ghaziabad City: गाजियाबाद में लोगों को साफ-सुथरी और हरियाली से भरी जगहें देने के लिए 23 नए पार्क बनाए जाएंगे. ये पार्क मधुबन बापूधाम और इंद्रप्रस्थ योजना में विकसित किए जाएंगे. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इन पार्कों में हर उम्र के लोगों के लिए खास सुविधाएं होंगी. बच्चों के लिए झूले, बुजुर्गों के बैठने के लिए बेंच और घूमने के लिए ट्रैक बनाए जाएंगे. इसके साथ ही, यहां ढेर सारे पेड़-पौधे लगाए जाएंगे ताकि शहर में हरियाली बढ़े और लोगों को शुद्ध हवा मिल सके.

गाजियाबाद में पहले से ही जीडीए के 120 छोटे-बड़े पार्क हैं, जिनमें से 10 बड़े पार्क हैं. इसके अलावा तीन नर्सरी भी हैं, जहां शहर को सुंदर बनाने के लिए पौधे तैयार किए जाते हैं. अब इन नए पार्कों को बेहतर तरीके से विकसित करने की योजना बनाई गई है. जीडीए अधिकारियों का कहना है कि पार्कों को बनाने और उनकी देखभाल के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसका मकसद यह है कि पार्कों को जल्द से जल्द तैयार कर लोगों को इस्तेमाल के लिए दिया जाए. इन पार्कों में हर उम्र के लोगों के लिए सुविधाएं होंगी. सुबह-शाम सैर करने वालों के लिए वॉकिंग ट्रैक होगा, जहां वे आराम से टहल सकेंगे. बच्चों के खेलने के लिए झूले और अन्य खेल-कूद की चीजें लगाई जाएंगी, ताकि वे मजे से खेल सकें. इसके अलावा पार्कों में पर्याप्त पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी नियमित देखभाल और सफाई की भी व्यवस्था की जाएगी.

गाजियाबाद में कई पुराने पार्कों की भी हालत खराब हो चुकी है, जैसे कि स्वर्ण जयंतीपुरम और कर्पूरीपुरम योजना में बने पार्क. इनकी सही तरीके से देखभाल नहीं हो रही थी, लेकिन अब इन्हें भी नए सिरे से विकसित किया जाएगा. यहां भी पेड़-पौधे लगाए जाएंगे और सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि लोग सुकून से समय बिता सकें. जीडीए के उद्यान प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि मधुबन बापूधाम और इंद्रप्रस्थ योजना में 23 नए पार्कों को विकसित करने की योजना तैयार की गई है. इन पार्कों को जल्द से जल्द तैयार कर लोगों के लिए खोला जाएगा, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें और शहर में हरियाली बढ़े.

ये भी पढ़िए- गाजियाबाद में मौसम साफ और दिन में चढ़ा तापमान, AQI अभी भी सामान्य से अधिक