Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस ने चोरी के मामले का सुलझाया है. साथ ही 2 आरोपियों को भी अपनी गिरफ्त में लिया है. इन दो आरोपियों ने मालिक की कार से 10 लाख रुपये से भरा बैग चुराया था. गिरफ्तारी के दौरान 8,89,000 रुपये नकद बरामद किया है.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना कविनगर पुलिस ने एक बड़े चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में कार चालक अभिषेक मिश्रा और उसका साथी सुनील तिवारी शामिल हैं, जिन्होंने अपने ही मालिक की कार से 10 लाख रुपये से भरा बैग चुराया था. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के दौरान 8,89,000 रुपये नकद और चोरी में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद किया है. यह मामला 4 फरवरी 2025 को सामने आया. जब गाजियाबाद के राजनगर निवासी राकेश कुमार मित्तल ने थाना कविनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई. मित्तल ने बताया कि उनका ड्राइवर अभिषेक मिश्रा ने उनकी कार (UP14ES 5152) से एक बैग चुराया, जिसमें 10 लाख रुपये और आईडी प्रूफ थे. पुलिस ने तुरंत इस शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
यहां से किया गया आरोपियों को गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने CCTV फुटेज, लोकल इनपुट और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 फरवरी को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास DPS फाटक से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अभिषेक मिश्रा ने बताया कि उसने 'जॉब है' APP के माध्यम से राकेश मित्तल के यहां ड्राइवर की नौकरी प्राप्त की थी. 4 फरवरी को मित्तल परिवार दिल्ली गया था, जहां से वह कुछ पैसे लेकर घर लौटे थे. इस मौके का फायदा उठाकर अभिषेक ने बैग चुराया और स्कूटी से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- 10 से 21 फरवरी तक दिल्ली विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप अभियान शुरू
शराब पीकर चोरी करने की बनाई योजना
अभिषेक ने अपने जीजा सुनील को नूर नगर चौराहे पर बुलाया और दोनों ने शराब पीकर चोरी के पैसे उड़ाने की योजना बनाई. पुलिस ने इन दोनों को सिहानी जाते समय पकड़ लिया और उनके पास से चोरी किए गए पैसे बरामद किए. कविनगर पुलिस की तुरंत कार्रवाई से इस घटना का पर्दाफाश किया गया और अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Input- Piyush Gaur