Ghaziabad News: खुशखबरी! सिद्धार्थ विहार में हिंडन बनाया जाएगा चार लेन का पुल, सर्वे शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2644175

Ghaziabad News: खुशखबरी! सिद्धार्थ विहार में हिंडन बनाया जाएगा चार लेन का पुल, सर्वे शुरू

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में हिंडन पर चार लेन का नया पुल बनने जा रहा है. यह पुल न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि विजयनगर क्षेत्र के निवासियों को विशेष लाभ भी पहुंचाएगा. वर्तमान में, यहां एक साढ़े तीन मीटर चौड़ा पुल है, जो अक्सर जाम का कारण बनता है.

Ghaziabad News: खुशखबरी! सिद्धार्थ विहार में हिंडन बनाया जाएगा चार लेन का पुल, सर्वे शुरू

Ghaziabad News: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में हिंडन पर चार लेन का नया पुल बनने जा रहा है. यह पुल न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि विजयनगर क्षेत्र के निवासियों को विशेष लाभ भी पहुंचाएगा. वर्तमान में, यहां एक साढ़े तीन मीटर चौड़ा पुल है, जो अक्सर जाम का कारण बनता है. इस पुल के निर्माण से लाखों लोगों को राहत मिलेगी.

सेतु निगम ने इस पुल के निर्माण के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. सहायक अभियंता जफर रजा के अनुसार, हिंडन बैराज के पास दो-तीन स्थानों का चयन किया गया है. यदि सिंचाई विभाग से अनुमति मिलती है, तो चार लेन का पुल उसी स्थान पर बनाया जाएगा. इसके साथ ही, दोनों ओर 200 मीटर लंबी अप्रोज रोड भी बनाई जाएगी. सदर विधानसभा सीट पर हाल में हुए उप चुनाव में, लाइनपार क्षेत्र के लोगों ने इस पुल के निर्माण की मांग की थी. सदर विधायक संजीव शर्मा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को पत्र लिखकर पुल बनाने की मांग की. मंत्री ने लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को निर्माण के लिए निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्धनगर में पहली बार 646 किलो गांजा जलाकर नष्ट, कीमत 1.25 करोड़ रुपये

वर्तमान में, विजयनगर के लोग वसुंधरा और इंदिरापुरम जाने के लिए इस संकरे पुल का उपयोग करते हैं या फिर हाइवे से घूमकर जाते हैं. यह स्थिति न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि यातायात की समस्या को भी बढ़ाती है. आरडब्ल्यू अध्यक्ष आरके आर्या ने बताया कि पुल के निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही थी. सेतु निगम द्वारा प्रस्तावित 300 मीटर लंबे पुल का निर्माण नए वित्तीय वर्ष में शुरू होने की संभावना है. दो-तीन दिनों में प्रस्ताव बनाकर एस्टिमेट शासन को भेजा जाएगा. यह पुल न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!