Ghaziabad News: बीबी को न देना पड़े गुजारा भत्ता, तो पति ने कर दी पत्नी का हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2633841

Ghaziabad News: बीबी को न देना पड़े गुजारा भत्ता, तो पति ने कर दी पत्नी का हत्या

Ghaziabad Crime: पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला की हत्या उसके पति द्वारा की गई थी. पति ने एलीमनी देने से बचने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया और महिला के शव को उत्तराखंड के हरिद्वार के जंगल में फेंक दिया. 

Ghaziabad News: बीबी को न देना पड़े गुजारा भत्ता, तो पति ने कर दी पत्नी का हत्या

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक महिला की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला की हत्या उसके पति द्वारा की गई थी. पति ने एलीमनी देने से बचने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया और महिला के शव को उत्तराखंड के हरिद्वार के जंगल में फेंक दिया. शव को छुपाने के लिए पत्थरों से ढक दिया गया था। यह मामला तब सामने आया जब मृतका के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

2014 में हुआ था तलाक 
मंजू शर्मा नामक महिला ने अपनी बहन मधु शर्मा के अचानक गायब होने की सूचना पुलिस को दी. मधु शर्मा की शादी 2002 में वीरेंद्र उर्फ सोनू से हुई थी, लेकिन 2014 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद से मधु गाजियाबाद के मोदीनगर में अपने मायके में रह रही थी. बीते साल 2024 में कोर्ट ने मधु शर्मा के पक्ष में 6000 रुपए प्रतिमाह और 5 लाख रुपए की राशि गुजारा भत्ता देने का आदेश वीरेंद्र उर्फ सोनू को दिया था. इस आदेश के बाद से ही पति ने एलीमनी देने से बचने के लिए एक खौफनाक साजिश रची.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में गर्मी देगी दस्तक, जानें कैसा रहेगा मौसम, बारिश होगी या नही?

जंगल में फेंक दिया था शव
21 जनवरी को वीरेंद्र ने मधु को बहला-फुसलाकर हरिद्वार ले जाने का बहाना बनाया. हरिद्वार में चंडी मंदिर के दर्शन के बाद, पति ने पत्नी का गला दुपट्टे से दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को जंगल में फेंक दिया और उसे बड़े पत्थरों से ढक दिया ताकि किसी की नजर उस पर न पड़े. मधु शर्मा के लापता होने की रिपोर्ट के बाद, मोदीनगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि जांच में पता चला कि मधु के पूर्व पति वीरेंद्र ने उसे हरिद्वार ले जाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में छुपा दिया.

पुलिस ने 5 फरवरी को सौंदा रोड से वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी बरामद की गई. पूछताछ के दौरान वीरेंद्र ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Input: Piyush Gaur