Ghaziabad: GDA की नई योजना, गाजियाबाद में 30,000 वर्ग मीटर जमीन पर बनने जा रहे 110 से ज्यादा नए मकान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2625712

Ghaziabad: GDA की नई योजना, गाजियाबाद में 30,000 वर्ग मीटर जमीन पर बनने जा रहे 110 से ज्यादा नए मकान

GDA News Flats:  दिल्ली और नोएडा से के पास गाजियाबाद के क्षेत्र में नए मकान लेने वालों का सपना पुरा होगा, क्योंकि GDA द्वारा एक लेआउट तैयार  किया जा रहा है. वहीं लोग अब यहां के कुछ एरिया में अपने घर खरीद सकेंगे. 

Ghaziabad: GDA की नई योजना, गाजियाबाद में 30,000 वर्ग मीटर जमीन पर बनने जा रहे 110 से ज्यादा नए मकान

Ghaziabad News: NCR में घर बनाने का सपना लिए लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि दिल्ली और नोएडा से के पास गाजियाबाद के क्षेत्र में नए मकान बनाने की तैयारी की दा रही है. इस प्रयास के तहत, इंदिरापुरम में 30,000 वर्ग मीटर खाली भूमि के चार ग्रुप हाउसिंग भूखंडों का पता चला है, जो पहले ग्रुप हाउसिंग के लिए नियोजित थे. अब इन भूखंडों का भू उपयोग बदलकर आवासीय भूखंडों की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए GDA एक लेआउट तैयार कर रहा है, जिसमें 110 से अधिक छोटे और बड़े भूखंडों को विकसित किया जाएगा. इस परियोजना पर लगभग 3.15 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है.

वैशाली में इतनी मिली जमीन
इसके अलावा, वैशाली में भी 16,000 वर्ग मीटर की खाली जमीन मिली है, जिस पर भूखंडों की योजना बनाई जा रही है. साथ ही, GDA नोएडा से सटे प्रताप विहार में भी सर्वे कर रहा है, ताकि वहां पर भी रिक्त भूमि पर भूखंड योजनाओं को लागू किया जा सके. इससे पहले कौशांबी में भी ऐसी ही योजना के तहत सर्वे किया गया था.

इन एरिया में रहना पसंद कर सकते हैं. 
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इन भूखंड योजनाओं के माध्यम से जीडीए की आय में वृद्धि होगी, जिससे आगे नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया जा सकेगा. अधिकारियों ने यह भी बताया कि दिल्ली और नोएडा में काम करने वाले लोग इंदिरापुरम, वैशाली, कौशांबी और प्रताप विहार जैसे क्षेत्रों में रहना पसंद करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों में खाली पड़ी जमीन पर भूखंडों की योजना बनाई जा रही है, जिससे लोगों को अपने कामकाजी स्थानों के पास आवास मिल सके.

ये भी पढ़ें- Delhi Election: दिल्लीवालों की हर माह होगी 35 हजार की बचत,केजरीवाल ने किया नया ऐलान

हरियाली पर दिया जाएगा ध्यान
इन योजनाओं में खाली भूमि पर हरियाली और चौड़ी सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि यह इलाका आकर्षक और आरामदायक हो सके. यहां पार्क और हरित पट्टियों का निर्माण भी किया जाएगा. जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि प्राधिकरण इन योजनाओं को जल्द ही लागू करेगा और इन क्षेत्रों में नए मकानों का निर्माण करेगा.