गाजियाबाद के हिंडन एयरवेज के बाउंड्री के नीचे चीर फीट गहरी सुरंग मिली है. यहां के लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है. सुरंग मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दिया है.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद हिंडन एयरवेज के बाउंड्री दीवार के नीचे तीन चार फीट गहरी सुरंग मिलने से सनसनी मच गई है. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी उसके बाद पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
यहां पर कोई कंक्रीट आदि की दीवार या सुरक्षा नहीं थी
आपको बता दें कि हिंडन एयरवेज और एयरपोर्ट, जहां से घरेलू उड़ाने अलग-अलग स्थान के लिए जाती हैं. वहां पर रक्षा संबंधी साजो सामान भी रखा रहता है. सुरक्षा दृष्टि से ये बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है. ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा भी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम और निगरानी हमेशा बढ़ई जाती है. इसके बावजूद यहां की बाउंड्री वॉल के नीचे 3 से 4 फीट गहरा गड्ढा हो जाना सुरक्षा में गंभीर चूक माना जा सकता है. इस मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासनस, समिति एटीएस और इंटेलीजेंस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हालांकि, जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दीवार में यह गड्ढा उस जगह किया गया है, जहां पर पानी आने के लिए जगह छोड़ी गई थी. इस जगह पर कोई कंक्रीट आदि की दीवार या सुरक्षा नहीं थी.
पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है
एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम मौके पर जांच कर रही है. यहां कुछ दूरी पर सुरक्षा अथॉरिटी द्वारा एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. एजेंसियों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह घटना किसी सामाजिक या आपराधिक तत्वों द्वारा की गई है, या किसी जानवर द्वारा यह गड्ढा बनाया गया है. जब स्थानीय निवासियों से बातचीत की गई तो, उन्होंने बताया कि यहां शाम होते असामाजिक तत्व का जमावड़ा होने लगता है. इसकी सूचना पहले पुलिस को दी जा चुकी है. कुछ दिन पहले ही यहां चोरी की घटना भी हुई थी, जिसको लेकर यहां के लोग मीटिंग कर रहे थे कि तभी लोगों की निगाह इस सुरंग नुमा गड्ढे पर गई. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी शुभम पटेल ने कही ये बात
वहीं इलाके के डीसीपी शुभम पटेल के अनुसार कल वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई थी कि किसी सामाजिक व्यक्ति द्वारा एयरपोर्ट की दीवार में गड्ढा किया गया है. सूचना मिलने के तुरंत बाद एयरपोर्ट अधिकारियों से शिकायत ले केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है.
Input: Piyush Gaur