घटना 23 मई की है. बनारस के दलीप सिंह की ज्वेलरी की दुकान है. वह सोना खरीदने के लिए दिल्ली आए थे. दलीप घर वापसी के लिए स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बी 1 कोच में सीट नंबर 61 बुक कराई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर वाराणसी के सर्राफा व्यापारी का ढाई किलो सोने की ज्वेलरी से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है. . व्यापारी का नाम दलीप सिंह है और उनकी वाराणसी में बाबा अमरनाथ ज्वेलर के नाम से दुकान है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है.
घटना 23 मई की है. बनारस के दलीप सिंह की ज्वेलरी की दुकान है. वह सोना खरीदने के लिए दिल्ली आए थे. चांदनी चौक में कूचा महाजनी से ढाई किलो सोने की ज्वेलरी (जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है) खरीदी. दलीप घर वापसी के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने वापसी में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बी 1 कोच में सीट नंबर 61 बुक कराई थी. ट्रेन में चढ़ाने के बाद उन्होंने सोने और कपड़ों से भरा बैग सीट के नीचे रख दिया और यहीं से कोई उसका बैग ले गया.
बैग गायब होने का पता चलते ही व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी. इस मामले में ऑनलाइन शिकायत 6 जून को संबंधित पुलिस स्टेशन को मिली.