Greater Noida Crime: संपत्ति में से हिस्सा मांग रही प्रेमिका पर चढ़ा दी कार, मर्डर की साजिश में गिरफ्तार पति-पत्नी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2626146

Greater Noida Crime: संपत्ति में से हिस्सा मांग रही प्रेमिका पर चढ़ा दी कार, मर्डर की साजिश में गिरफ्तार पति-पत्नी

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले एक युवती, काजल चौहान की गाड़ी की टक्कर से मृत्यु हो गई थी. यह घटना 16 जनवरी को हुई थी, जब काजल को एक गाड़ी ने कुचल दिया.

Greater Noida Crime: संपत्ति में से हिस्सा मांग रही प्रेमिका पर चढ़ा दी कार, मर्डर की साजिश में गिरफ्तार पति-पत्नी

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले एक युवती, काजल चौहान की गाड़ी की टक्कर से मृत्यु हो गई थी. यह घटना 16 जनवरी को हुई थी, जब काजल को एक गाड़ी ने कुचल दिया. इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि काजल की हत्या उसके प्रेमी शिव पांडे और उसकी पत्नी प्रतिमा ने मिलकर की थी. दंपती ने इस हत्या को एक हादसे का रूप देने के लिए योजना बनाई थी.

फुटेज की मदद से किया गया नंबर ट्रेस 
काजल की मां ने 18 जनवरी को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ नॉलेज पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली. इस फुटेज से गाड़ी का नंबर ट्रेस किया गया और पुलिस शिव पांडे तक पहुंची. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि काजल का मोबाइल फोन घटना के बाद से गायब था. जब पुलिस ने कॉल डिटेल्स की जांच की, तो पता चला कि काजल को शिव पांडे के मोबाइल से कॉल की गई थी. इस जानकारी के बाद पुलिस ने शिव पांडे को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: पहली बार कलर कोडिंग से आसान होगा मतदान, भीड़ भी होगी नियंत्रित

प्रॉपर्टी में आधा हिस्सा मांगने का दबाव डाला
शिव पांडे ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि उसने काजल की हत्या की थी. दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध थे. काजल को यह नहीं पता था कि शिव पांडे पहले से शादीशुदा है. जब उसे इस बात का पता चला, तो उसने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. काजल ने शिव पांडे पर प्रॉपर्टी में आधा हिस्सा मांगने का दबाव डाला. वह चाहती थी कि शिव अपनी संपत्ति और गाड़ी बेचकर उसे आधी रकम दे. यह बात शिव की पत्नी प्रतिमा तक पहुंच गई, जिससे दंपती ने काजल को खत्म करने का फैसला किया. 

गाड़ी से कुचलने की दंपती ने बनाई योजना 
दंपती ने योजना बनाई कि वे काजल को फोन कर बुलाएंगे और उसे गाड़ी से कुचल देंगे. इस तरह उन्होंने हत्या को एक हादसे का रूप दे दिया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है और दंपती को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने समाज में प्रेम संबंधों और विवाह के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को उजागर किया है. यह घटना न केवल एक हत्या का मामला है, बल्कि यह उन जटिलताओं को भी दर्शाती है जो प्रेम और विवाह के बीच उत्पन्न हो सकती हैं. 

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि शिव पांडे ने अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ मिलकर काजल की हत्या की साजिश रची थी.16 जनवरी को शिव ने काजल को अंसल प्लाजा मॉल बुलाया. जब काजल अपने प्रेमी के इंतजार में सर्विस रोड पर खड़ी थी, तभी शिव ने तेज रफ्तार में आकर उसे कुचल दिया. यह सब एक हादसे का रूप देने के लिए किया गया था. लेकिन पुलिस ने गहनता से जांच की और सच्चाई का खुलासा कर दिया.