Film City: ग्रेटर नोएडा से फिल्म सिटी के लिए लैंड यूज की मंजूरी मिल गई है. वहीं प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के लेआउट के लिए 5 प्रकार के लैंड यूज को मंजूरी दी है. यह पहले चरण की शुरुआत के लिए जरूरी कदम है.
Trending Photos
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए लैंड यूज की मंजूरी मिल गई है. इस फिल्म सिटी प्रोजेक्ट का नेतृत्व फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है. अब प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के लेआउट के लिए 5 प्रकार के लैंड यूज को मंजूरी दी है, जिसमें कमर्शियल बैंकलोड, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, ग्रीनरी, और विलेज को स्वीकृति मिली है. यह मंजूरी फिल्म सिटी के पहले चरण की शुरुआत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके बाद बोनी कपूर की कंपनी द्वारा बुधवार को लेआउट प्रस्तुत किया जाएगा.
लैंड यूज को मिली मंजूरी
इस फिल्म सिटी का पहला चरण 230 एकड़ भूमि पर आधारित होगा. कुल 1000 एकड़ भूमि पर स्थित यह प्रोजेक्ट यमुना सिटी के सेक्टर 21 में प्रस्तावित है. हाल ही में बोनी कपूर और उनके ग्रुप के प्रतिनिधि यमुना प्राधिकरण पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रोजेक्ट का लेआउट प्रस्तुत किया. अब लैंड यूज को मंजूरी मिलने के बाद, बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत लेआउट में यह दर्शाया जाएगा कि किस स्थान पर कौन सी बिल्डिंग, शूटिंग एरिया, कमर्शियल गतिविधियां, ग्रुप हाउसिंग और विलेज बनेंगे.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है मामला?
फिल्म इंडस्ट्री के लिए होगा बड़ा कदम
यमुना प्राधिकरण के CEO, अरुणवीर सिंह का कहना है कि बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत फिल्म सिटी के लैंड यूज लेआउट को पूरी तरह से अनुमोदित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मंजूरी के बाद, लेआउट में यह साफ किया जाएगा कि कौन से क्षेत्र में किस प्रकार की गतिविधियां होंगी और हर स्थान का उपयोग कैसे किया जाएगा. इसके बाद, लेआउट को अंतिम रूप से पास किया जाएगा और इसके बाद भूमि का पजेशन भी संबंधित कंपनियों को सौंपा जाएगा. कहा गया है कि CM योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के बाद इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे. यह प्रोजेक्ट न केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा कदम होगा, बल्कि ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी क्षेत्र में भी आर्थिक और बुनियादी ढांचे का विकास करेगा.
Input- BHUPESH PRATAP