Gay APP पर जान पहचान के बाद डेट पर बुलाया, लूटने के बाद बनाया अश्लील वीडियो, 3 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1561352

Gay APP पर जान पहचान के बाद डेट पर बुलाया, लूटने के बाद बनाया अश्लील वीडियो, 3 गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में खड़े हुए ये तीन आरोपी भोला गैंग के सदस्य है जिसने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसायटी में रहने वाले इंजीनियर को ग्राइंडर डेटिंग ऐप से अपने घर पर बुलाया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हैं. 

Gay APP पर जान पहचान के बाद डेट पर बुलाया, लूटने के बाद बनाया अश्लील वीडियो, 3 गिरफ्तार

नई दिल्लीः बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर लोगों के बीच मेल-जोल बढ़ाने के लिए बनाए गए डेटिंग ऐप ग्राइंडर, का इस्तेमाल कर लोगों को डेट पर बुलाया कर, लूटपात की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इतना ही नहीं उनका अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल भी किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कोतवाली बिसरख पुलिस ने ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनमें से एक फरार हो गया.

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से ठगी की रकम में से 16500 रुपये व अश्लील वीडियो बनाने में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल बरामद किर लिए है. पुलिस की गिरफ्त में खड़े हुए विक्की चन्दिला, अमित राजपूत और भोला गैंग के सदस्य है जिसने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसायटी में रहने वाले इंजीनियर को ग्राइंडर डेटिंग ऐप से अपने घर पर बुलाया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली, तभी वहां पर अमित राजपूत, विशाल और भोला फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ेंः प्रमिका ने परिवार संग इस घिनौनी घटना को दिया अंजाम, 9 महीने बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा, 5 गिरफ्तार

जेल भेजने व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर इंजीनियर से 2 लाख 80 हजार रुपये की वसूली कर ली.  पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी भी की. नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि समाज में लोक लज्जा के डर से इंजीनियर ने 14 दिन तक शिकायत नहीं की. फिर हिम्मत करके उसने मामले की शिकायत बिसरख कोतवाली पुलिस से की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को चारमूर्ति गोल चक्कर के समीप से गिरफ्तार किया गया है.

इस गैंग का मास्टरमाइंड विक्की चन्दिला मास्टरमाइंड है, उसी ने डेटिंग ऐप पर आईडी बनाई है और इंजीनियर को अपने घर पर बुलाया. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इंजीनियर के खाते निकाले गए 2 लाख 80 हजार रुपये आपस में बांटकर खर्च कर दिए है और महंगी-महंगी शापिंग कर ली और बचे हुए रुपये इनके एक साथी विशाल के पास हैं. जो फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Trending news