Gurugram Police: हीरो होंडा चौक पर ट्रैफिक पुलिस के जोनल अधिकारी वेदप्रकाश और सिपाही रिंकू सिंह ड्यूटी पर थे. जैसे ही उन्होंने देखा कि कार में आग लगी है, वे तुरंत अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे.
Trending Photos
Gurgaon Latest News: गुरुग्राम में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई. यह घटना हीरो होंडा चौक के पास हुई, जहां एक परिवार अपनी कार से जयपुर की ओर जा रहा था. गनीमत रही कि ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता और दमकल विभाग की तत्परता के चलते कार में सवार चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
यात्रा के दौरान अचानक भड़की आग
मंगलवार दोपहर करीब 2:50 बजे सुनील कुमार, जो कि सिकंदरपुर घोषी के निवासी हैं. अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जयपुर की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार हीरो होंडा फ्लाईओवर पर पहुंची, अचानक उसमें धुआं उठने लगा. पहले तो परिवार को समझ नहीं आया कि गाड़ी में क्या समस्या है, लेकिन कुछ ही सेकंड में आग भड़क उठी.
पुलिस की तेजी से बची चार जिंदगियां
सौभाग्य से हीरो होंडा चौक पर ट्रैफिक पुलिस के जोनल अधिकारी वेदप्रकाश और सिपाही रिंकू सिंह तैनात थे. उन्होंने तुरंत स्थिति को भांपते हुए अपनी टीम के साथ कार की ओर दौड़ लगाई. बिना समय गंवाए उन्होंने सुनील कुमार और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला. अगर थोड़ी भी देरी होती, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था.
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
जैसे ही पुलिस ने परिवार को सुरक्षित निकाला, तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया. हालांकि कार पूरी तरह जल चुकी थी, लेकिन किसी के हताहत न होने से सभी ने राहत की सांस ली.
पुलिस ने निभाया कर्तव्य
ट्रैफिक पुलिस ने हादसे के तुरंत बाद क्रेन मंगवाकर जली हुई कार को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया, ताकि अन्य वाहन चालकों को असुविधा न हो. इस पूरी घटना में पुलिस की मुस्तैदी ने चार जिंदगियों को बचा लिया और एक बड़े हादसे को टाल दिया.
सड़क सुरक्षा के लिए सतर्कता जरूरी
यह घटना एक बार फिर से दर्शाती है कि सड़क पर यात्रा करते समय सुरक्षा के सभी उपायों का ध्यान रखना जरूरी है. वाहन की नियमित जांच और सुरक्षा उपकरणों की मौजूदगी से ऐसे हादसों से बचा जा सकता है. गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना में तत्परता दिखाकर एक मिसाल कायम की है और यह साबित किया है कि सही समय पर सही कदम उठाने से जान बचाई जा सकती है.
ये भी पढ़िए- Delhi CM: क्या बीजेपी के 48 विधायकों में कोई योग्य नहीं? विपक्ष के सवाल तेज!