घर में बैठाए हैं गणपति तो भूलकर भी न कर बैठें ऐसा काम, हो जाएंगे बुरे दिन शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1330429

घर में बैठाए हैं गणपति तो भूलकर भी न कर बैठें ऐसा काम, हो जाएंगे बुरे दिन शुरू

विघ्नहर्ता और सुखकर्ता कहलाने वाले भगवान गणेश की पूजा के लिए चतुर्थी तिथि शुभ और फलदायी मानी जाती है. अगर आपने भी अपने घर पर भगवान गणेश को विराजमान किया है तो उनका आशीर्वाद पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं, आइए हम आपको बताते हैं. 

घर में बैठाए हैं गणपति तो भूलकर भी न कर बैठें ऐसा काम, हो जाएंगे बुरे दिन शुरू

Happy Ganesh Chaturthi: विघ्नहर्ता और सुखकर्ता कहलाने वाले भगवान गणेश की पूजा के लिए चतुर्थी तिथि शुभ और फलदायी मानी जाती है. इस पावन तिथि का महत्व तब और भी बढ़ जाता है जब यह भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष में पड़ती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन गणपति का जन्म हुआ था. इसी दिन देशभर में लोग गणपति को अपने घर लाकर उनकी स्थापना करते हैं और विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं. अगर आपने भी अपने घर पर भगवान गणेश को विराजमान किया है तो उनका आशीर्वाद पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं, आइए हम आपको बताते हैं. 

भूलकर भी न करें ये काम

-गणेश चतुर्थी पर अपने घर में भूलकर भी आधी-अधूरी या खंडित मूर्ति की स्थापना या पूजा नहीं करें. 
-गणेश चतुर्थी की पूजा में भूलकर भी तुलसी या केतकी के फूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और साथ ही भगवान गणेश को बासी या मुरझाए हुए फूल भी नहीं चढ़ाना चाहिए.
-गणेश चतुर्थी के दिन व्रत और पूजा करने वाले लोगों को ब्रह्मचर्य  का पालन करना चाहिए. इस दिन व्रत और पूजा करने व्यक्तियों को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए.
-गणपति की पूजा का पूरा फल पाने के लिए भूलकर भी नशीले पद्धार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. 
-गणेश चतुर्थी के दिन व्यक्ति को न तो सोना चाहिए और न ही किसी को बुरा भला बोलना चाहिए. 

ये भी पढे: मुंबई-पुणे या इंदौर नहीं, दिल्ली की इन जगहों पर करें बप्पा के दर्शन, हर काम होगा पूरा

जरूर करें ये काम 

-गणेश चतुर्थी के दिन गणपति को अपने घर में उत्तर-पूर्वी दिशा में विराजमान करें और इसी दिशा की ओर मुंह करके पूजा करें.
-भगवान गणेश को लाल रंग सबसे ज्यादा पसंदीदा होता है, इसलिए इस दिन पूजा लाल रंग के कपड़े पहनकर करें और लाल रंग के फूल और चंदन का प्रयोग करें. 
-जीवन में बाधाओं को दूर करने और मनचाहा वरदान पाने के लिए गणपति की पूजा में दूर्वा का इस्तेमाल जरूर करें. 
-अगर आपने अपने घर पर गणेश स्थापना की है तो सही समय से उनकी पूजा करें. साथ ही तीनों टाइन भगवान गणेश को भोग लगाएं. 
-गणपति की पूजा का फल जल्दी पाने के लिए उनके प्रिय मोदक, मोती चूर का लड्डू और केला फल जरूर चढ़ाएं

 

Trending news