Trending Photos
Haryana News: हरियाणा के नारनौल में गरुवार को एक युवक पर अज्ञात युवकों ने कोर्ट परिसर में चाकू और पेचकस से हमला किया. यह घटना उस समय हुई जब सोनू नामक युवक अपनी तारीख पर आया था. हमलावरों ने अचानक हमला किया और इसके बाद फरार हो गए. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल युवक का उपचार
घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. यह घटना नारनौल में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, क्योंकि हमलावरों ने कोर्ट परिसर में ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
वकीलों का रोष
घटना के बाद नारनौल के वकीलों में रोष व्याप्त है. वकीलों का कहना है कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. पहले भी नारनौल कोर्ट में कई बार हमले हो चुके हैं, जिसमें दो गुटों के बीच लड़ाई और वकीलों के साथ हाथापाई शामिल है.
सुरक्षा की आवश्यकता
वकीलों ने इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा की मांग की है. उनका कहना है कि कोर्ट में किसी की भी सुरक्षा नहीं है और इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती हैं.
Input: Pradeep Sharma
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में होगी बारिश? बढ़ेगी ठंड, मौसम पर जानें ताजा अपडेट