Haryana News: अतिक्रमण के खिलाफ फिर से एक्शन में अंबाला नगर परिषद, चला बुलडोजर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2625397

Haryana News: अतिक्रमण के खिलाफ फिर से एक्शन में अंबाला नगर परिषद, चला बुलडोजर

Ambala News: शुक्रवार को नगर परिषद की टीम द्वारा अंबाला कैंट बस स्टैंड के पास से अतिक्रमण को हटाया गया. पहले भी एक बार बस स्टैंड के पास से अवैध रेहड़ी-पटरी वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया था. जिस पर दोबारा के कार्रवाई की गई. 

Haryana News: अतिक्रमण के खिलाफ फिर से एक्शन में अंबाला नगर परिषद, चला बुलडोजर

Ambala News: अंबाला नगर परिषद सदर इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहा है. अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों ने शुक्रवार को फिर से नगर परिषद की टीम द्वारा करवाई की गई. बता दें कि नगर परिषद शहर को स्वच्छ रखने की भी कोशिश में लगा है और नालों के ऊपर ही लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ है, जिसकी वजह से नालों की सफाई करने में दिक्कत आ रही है. हालांकि पहले भी नगर परिषद की टीम द्वारा इस अतिक्रमण को हटाया गया था, लेकिन एक बार फिर से लोगों ने दोबारा से अतिक्रमण कर लिया. इस कारण से ही नगर परिषद टीम द्वारा अतिक्रमण को दोबारा हटाया गया. हालांकि फ्रूट की रेहड़ी-पटरीव वालों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी कार्रवाई में बाधा नहीं आई. 

अंबाला कैंट नगर परिषद एक्शन मोड में नजर में दिखाई दे रही है. अब अतिक्रमण करने वालों को खैर नहीं है. शुक्रवार को नगर परिषद की टीम द्वारा अंबाला कैंट बस स्टैंड के पास से अतिक्रमण को हटाया गया. पहले भी एक बार बस स्टैंड के पास से अवैध रेहड़ी-पटरी वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया था, लेकिन फिर से इन्होंने बस स्टैंड के पास नाले के साथ अतिक्रमण कर लिया, जिसपर आज फिर से परिषद सैनेट्री इंस्पेक्टर विनोद बैनीवाल की अगुवाई में बस स्टैंड के साथ किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: हमने शोर नहीं मचाया होता तो दिल्ली के एक करोड़ लोगों को पानी मिलना बंद हो जाता- अरविंद केजरीवाल

इस मौके पर नाले की सफाई JCB मशीन द्वारा कराई गई. सैनेट्री इंस्पेक्टर विनोद बैनीवाल ने कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जो रेहड़ी-पटरीव वाले हैं वो रोड पर गंद फैला देते है और हमें दोबारा मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यह सभी इकट्ठे होकर पुल के नीचे चले जाए और हम इनके लिए एक परमानेंट सफाई कर्मचारी लगा देंगे. उन्होंने कहा कि इनकी वजह से शहर गंदा लगता है और हम चाहते हैं कि शहर अच्छा लगे. उन्होंने कहा कि बहुत शिकायतें भी आ रही थी और इसी को लेकर ये मुहीम चलाई जा रही है.

INPUT: AMAN KAPOOR