ओमप्रकाश चौटाला ने हरियाणा से कर दिया है वादा, बोले-फिर चाहे फांसी ही क्यों न हो जाए
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1355870

ओमप्रकाश चौटाला ने हरियाणा से कर दिया है वादा, बोले-फिर चाहे फांसी ही क्यों न हो जाए

इनेलो पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से आज हर वर्ग दुखी है और प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. 25 सितंबर को फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल जयंती पर रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली अपने आप में ऐतिहासिक रैली होगी.

ओमप्रकाश चौटाला ने हरियाणा से कर दिया है वादा, बोले-फिर चाहे फांसी ही क्यों न हो जाए

चरखी दादरी : इनेलो पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को चरखी गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल जयंती पर फतेहाबाद रैली में आने का निमंत्रण ग्रामीणों को दिया. ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर ओमप्रकाश चौटाला का जोरदार स्वागत किया. इनेलो नेता अपने कार्यकाल में नौकरी भर्ती का जिक्र करते हुए हरियाणा की जनता से एक वादा भी कर लिया. उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर लाखो युवाओं को नौकरी दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें : UP की इस बेटी ने हरियाणवी गानों से बनाई धाक, परिवार को लेकर कह दी यह बड़ी बात

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि 25 सितंबर को फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल जयंती पर रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इनेलो पार्टी सहित विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे. चौटाला ने बताया कि फतेहाबाद रैली अपने आप में ऐतिहासिक रैली होगी.

इसमें विभिन्न पार्टियों के मिलकर तीसरे मोर्चे का गठन करेंगे. इनेलो पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से आज हर वर्ग दुखी है और प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. ओमप्रकाश चौटाला ने बताया कि चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए इनेलो पार्टी सभी वर्गों का समान रूप से विकास चाहती है. केंद्र की भाजपा सरकार ने तानाशाही दिखाते हुए किसान विरोधी 3 काले कानून पास किए, लेकिन किसानों व मजदूरों की एकता की वजह से कानून वापस हो गए. 

ये भी पढ़ें : स्पा सेंटर की स्याह सच्चाई आई सामने, रिसेप्शनिस्ट बोली- रोजाना 10-15 ग्राहक करते थे रेप

जिनकी कट गई, ब्याज सहित दी जाएगी राशि 

चौटाला ने बताया कि अगर जनता ने सहयोग दिया तो प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा और प्रदेश के लाखों युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा. ओमप्रकाश चौटाला ने बताया कि 36000 युवाओं को नौकरी देने के कारण उन्हें 10 वर्ष की सजा हुई और अबकी बार सत्ता में आए तो लाखों युवाओं को रोजगार देंगे, चाहे बाद में फांसी की सजा मिल जाए. ओमप्रकाश चौटाला ने बुजुर्गों की पेंशन कटने को निंदनीय बताया. सत्ता मिलने पर जिन  बुजुर्गों की पेंशन काटी गई है, उन्हें ब्याज सहित पैसा दिया जाएगा.