Haryana News: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मौजू खेड़ा में 148 गरीब परिवारों को मिला घर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2625522

Haryana News: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मौजू खेड़ा में 148 गरीब परिवारों को मिला घर

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ऐलनाबाद खंड के गांव मौजू खेड़ा में हुए ड्रा में गरीब परिवारों को सबसे अधिक लाभ मिला है. इसके तहत  148 प्लॉटों का आवंटन किया गया.

Haryana News: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मौजू खेड़ा में 148 गरीब परिवारों को मिला घर

Sirsa News: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सिरसा जिले के ऐलनाबाद खंड के गांव मौजू खेड़ा में हुए ड्रा में गरीब परिवारों को सबसे अधिक लाभ मिला है. इस योजना के तहत गांव में कुल 148 प्लॉटों का आवंटन किया गया, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. पात्र गरीब परिवारों के लोग नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं और मुख्यमंत्री तथा हरियाणा सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं.

148 लाभार्थियों का नाम निकला
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (द्वितीय चरण) के तहत इस बार गांव मौजू खेड़ा के 148 लाभार्थियों का नाम ड्रॉ में निकला. इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिधु भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस योजना को पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए गए हैं, जो ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत का कारण बना है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी और हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के नारे को सही मायने में निभा रही है, जहां अंत्योदय परिवारों के हर सदस्य को लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Haryana News: अतिक्रमण के खिलाफ फिर से एक्शन में अंबाला नगर परिषद, चला बुलडोजर

मिलेगा खुद का घर
प्लॉट के आवंटन पर खुशी से झूमते हुए लाभार्थियों ने सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि अब उनका सपना पूरा हो गया है. उन्हें अब अपना खुद का घर मिलेगा, जिससे उनका जीवन स्तर सुधरेगा और कच्चे मकान की कठिनाइयों से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इसी तरह गरीब परिवारों के कल्याण के लिए और योजनाएं लाएगी, ताकि उनके जीवन में सुधार हो सके.

Input- VIJay Kumar