Bhiwani News: CM मनोहर लाल का हरियाणवी अंदाज, चारपाई में बैठकर सुनीं लोगों की समस्याएं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1636489

Bhiwani News: CM मनोहर लाल का हरियाणवी अंदाज, चारपाई में बैठकर सुनीं लोगों की समस्याएं

Bhiwani News: CM मनोहर लाल ने भिवानी के गांव खरक से प्रदेश स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान हरियाणवी अंदाज में चारपाई पर बैठकर CM की जनसुनवाई का अंदाज लोगों को काफी पसंद आया.

Bhiwani News: CM मनोहर लाल का हरियाणवी अंदाज, चारपाई में बैठकर सुनीं लोगों की समस्याएं

Bhiwani News: हरियाणा के CM मनोहर लाल आज भिवानी दौरे पर हैं, जहां उन्होंने खरक गांव से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान CM हरियाणवी अंदाज में चारपाई में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनते नजर आए. CM ने कहा कि गांव के लोगों के बीच लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचा हूं और उनका निपटान भी करूंगा. जनसंवाद के दौरान CM ने खरक गांव को लेकर गाना भी सुनाया.

CM मनोहर लाल ने प्रदेश स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत गांव खरक से की. इस दौरान गांव खरक के विकास कार्यो के लिए दो पंचायतों के लिए दो करोड़ 30 लाख व चारों पंचायतों के लिए 4 करोड़ से अधिक रुपये देने की घोषणा की. हरियाणवी अंदाज में चारपाई पर बैठकर CM की जनसुनवाई का अंदाज लोगों को काफी पसंद आया. CM ने खरक गांव को लेकर एक गाना भी सुनाया, साथ ही इस बात की जानकारी दी की ये गाना उन्होंने साल 1963 में सुना था. 

ई-टेंडरिंग मामले पर बोलते हुए CM मनोहर लाल ने कहा कि खरक गांव के सरपंच मेरे साथ हैं. ये ई-टेंडरिंग का विरोध नहीं कर रहे हैं. CM ने कहा कि यहां किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे.ई-टेंडरिंग से कार्यों में पारदर्शिता आ रही है. 

गांव के सरपंच सहित आस-पास के ग्रामीणों ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नहरी पानी, जोहड़ सौंदर्यीकरण, हेल्थ कार्ड, राशन कार्ड, रेल का गांव में ठहराव सहित विभिन्न मांगों को CM के सामने रखा, जिन्हें CM ने अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही समझाया.

ये भी पढ़ें- PMFBY के तहत जल्द होगा किसानों के नुकसान का भुगतान, संडे के दिन भी भरे जा रहे फॉर्म

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान CM ने मंच से घोषणा की कि पुलिस विभाग द्वारा नीलाम होने वाली बोली को अब जिला पुलिस नहीं करेगी, बल्कि ऑनलाइन माध्यम से इनकी नीलामी की जाएगी. इसके आदेश मौके पर ही हरियाणा डीजीपी को दिए गए. CM ने यह घोषणा वाहन नीलामी की शिकायत पर की.

CM ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अब तक एक लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई है, जिनमें से 10 हजार के लगभग नौकरियां अकेले भिवानी जिले को मिली हैं.

हरियाणा प्रदेश में माइक्रो इरिगेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि प्रदेश को डार्कजोन होने से बचाया जा सकें. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक पानी धान की फसल की सिंचाई में लगता है. माइक्रो इरिगेशन के तहत हरियाणा प्रदेश में एक लाख 75 हजार एकड़ क्षेत्र में धान की बुवाई कम की गई है, जिससे बड़ी मात्रा में पानी बचा है. CM ने कहा कि जो किसान धान की बुवाई को छोड़ते है, उन्हे प्रति एकड़ 7 हजार रूपये की सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है. लोग उत्पादन को कम करें तथा टपका व फव्वारा सिंचाई का प्रयोग करें, जिससे अगली पीढियों के लिए पानी बच सकें. माइक्रो इरिगेशन से 70 प्रतिशत पानी बचेगा और इससे उपकरण पर प्रदेश सरकार द्वारा  75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है.

CM ने कहा कि प्रदेश में 12 लाख 50 हजार नए बीपीएल कार्ड बने है, जिनमें से 8 लाख अपात्रों के बीपीएल राशन कार्ड काटे गए हैं. हरियाणा प्रदेश में अंत्योदय मेलों के माध्यम से लोगों को ऋण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जरूरतमंद बीमार व्यक्तियों को नि:शुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जाता है. वहीं CM ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के उपचार के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की. 
    
CM ने मंच के माध्यम से कहा कि अब गांवों का विकास भी शहरों की तर्ज पर किया जाएगा तथा गांवों में कॉलोनियां काटी जाएंगी. CM ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 18 हजार तालाबों का जीर्णोद्धार व  सौंदर्यीकरण किया गया है.