Haryana Crime: एक्टिवा सवार शख्स ने कार में बैठे युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर खेत में खुद को मारी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2643740

Haryana Crime: एक्टिवा सवार शख्स ने कार में बैठे युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर खेत में खुद को मारी गोली

Haryana Crime News: पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इससे जुड़े सभी पहलुओं पर नजर बनाए हुए है. अब तक परिजनों ने आशीष के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया है. वे इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे कि सच्चाई सामने आ सके

Haryana Crime: एक्टिवा सवार शख्स ने कार में बैठे युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर खेत में खुद को मारी गोली

Yamunanagar Crime News: यमुनानगर के मॉडल टाउन से देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक्टिवा सवार युवक आशीष कुमार ने कार में बैठे युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. फायरिंग में एक युवक को दो गोलियां लगी थी. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया गया था. वहीं आशीष ने सारण गांव के खेतों में जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में आशीष के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है. 

इस मामले को लेकर डीएसपी राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि मॉडल टाउन डीएवी डेंटल कॉलेज के बाहर हुई फायरिंग में आरोपी आशीष कुमार ने एक्टिवा पर सवार होकर कार में बैठे युवकों पर गोली चलाई. इसके बाद उसने गांव सारण के खेतों में जाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस को आशीष के पास से एक हथियार और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जांच में सामने आया कि मृतक आशीष कुमार और संकेत के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते पहले भी दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी थी. वारदात के बाद आशीष ने गन पॉइंट पर एक कार लूटी और सरस्वती नगर ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस की ओर भाग निकला. पुलिस के अनुसार, वह पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. भागते समय उसने टोल प्लाजा के बैरियर को भी तोड़ा. 

ये भी पढ़ें: Karnal Crime: तीसरा बच्चा पैदा नहीं कर सकती थी फिर जबरन किया प्रेग्नेंट, महिला की मौत

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इससे जुड़े सभी पहलुओं पर नजर बनाए हुए है. अब तक परिजनों ने आशीष के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया है. वे इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे कि सच्चाई सामने आ सके. पुलिस प्रशासन ने फिलहाल मामले की जांच जारी रखने की बात कही है, लेकिन परिजनों का गुस्सा और संदेह अब भी बरकरार हैय 

INPUT: KULWANT SINGH