Trending Photos
Kurukshetra Crime News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव बारवा निवासी युवक को उसके दोस्तों ने मर्डर कर नहर में फेंका था. पुलिस अभी तक मृतक के शव को बरामद नहीं कर पाई और न आरोपियों की गिरफ्तारी कर पाई. इसी के चलते मृतक के परिजन समेत सेकड़ों लोगों ने कुरुक्षेत्र एसपी कार्यालय के सामने पुलिस की कार्रवाही पर सवाल उठाते हुए रोष जताया. परिजन एसपी से मिले और कहा कि अभी तक सिर्फ 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, बाकी 5 आरोपी फरार चल रहें हैं. जिनकी गिरफ्तारी की गुहार लगाई है.
29 जनवरी को गांव बारवा निवासी कृष्ण लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने उसके लापता की शिकायत पुलिस को दी थी. वहीं 29 तारीख को ही कृष्ण के दोस्तों ने उसका मर्डर कर उसको करनाल के गांव रंभा के समीप नहर में फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
फिलहाल कृष्ण का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. वहीं सोमवार को मृतक कृष्ण के परिजनों सहित सेकड़ों लोगो ने कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए रोष जताया है. कुरुक्षेत्र एसपी वरुण सिंगला से मिले है. वहीं मृतक के बड़े भाई परवीन कुमार का कहना है कि पुलिस ने अभी सिर्फ 3 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है. बाकी 5 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा कि जिसने उसको फोन करके बताया था कि उसके भाई का मर्डर कर दिया गया है. उसको भी अभी तक नहीं गिरफ्तार किया है. साथ ही न ही उसके भाई कृष्ण की शव को अभी तक नहर से बरामद किया गया है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उसके भाई की डेड बॉडी बरामद की जाए और बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किए जाए.
INPUT: DARSHAN KAIT