Haryana Crime: पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बेटे ने दोषियों पर चलवाई गोलियां, 2002 में किया था मर्डर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2607197

Haryana Crime: पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बेटे ने दोषियों पर चलवाई गोलियां, 2002 में किया था मर्डर

बहादुरगढ़ में पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बेटे ने दोषियों पर कातिलाना हमला किया है. पिता की हत्या की सजा काट चुके दो दोषियों पर बेटे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें एक की हालत गंभीर है वहीं दूसरा हमले में बाल-बाल बच गया.

Haryana Crime: पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बेटे ने दोषियों पर चलवाई गोलियां, 2002 में किया था मर्डर

Jhajjar Crime News: बहादुरगढ़ में पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बेटे ने दोषियों पर कातिलाना हमला किया है. पिता की हत्या की सजा काट चुके दो दोषियों पर बेटे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें एक की हालत गंभीर है वहीं दूसरा हमले में बाल-बाल बच गया. हमला मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हमलावरों ने किया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई. 

बेटे ने लिया बाप की हत्या का बदला
यह घटना झज्जर जिले के छुड़ानी गांव की है. जहां एक बेटे ने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए हत्या के दोषियों पर कातिलाना हमला किया. इस हमले में छुड़ानी गांव के हवा सिंह और रवि नाम के शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई है. घायल हवा सिंह के भतीजे प्रवीण ने बताया कि उसके चाचा हवा सिंह और रवि नाम के शख्स ने गोलियां बरसाने वाले आरोपी अनूप की मां के साथ मिलकर साल 2002 में महावीर की हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

हवा सिंह और रवि पर करवाया कातिलाना हमला
महावीर के बेटे अनूप ने इस वारदात का बदला लेने के लिए हवा सिंह और रवि पर कातिलाना हमला किया है. गांव के अड्डे पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने हवा सिंह और एक ईंट भट्ठे पर परचून की दुकान चलाने वाले रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई हैं. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: बेटी ने राष्ट्रपति भवन तक पहुंचाया, भिवानी की नीतू ने अर्जुन अवार्डी बनने के बाद मां को सौंपा पुस्सकार

हवा सिंह के चेहरे और पीठ में रीड की हड्डी के पास लगी गोली  
घायल हवा सिंह के चेहरे और पीठ में रीड की हड्डी के पास गोली लगी है. जिसका इलाज शहर के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि रवि नाम के शख्स पर भी हमला हुआ था, जो इस हमले में बाल बाल बच गया. पुलिस ने घायल हवा सिंह के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. 

घायल की स्थिति नाजुक
वहीं अस्पताल के निदेशक डॉक्टर मनीष शर्मा का कहना है कि घायल हवा सिंह की स्थिति फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है. उसका खून ज्यादा बह चुका है उसकी सर्जरी की जाएगी, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

यह वारदात बेहद संगीन है. हमलावर घटना को अंजाम देते ही मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन कर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. मगर पुलिस अब तक हमलावरों के बारे में कोई भी सुराग नहीं जुटा पाई है. वहीं पुलिस का कोई भी बड़ा अधिकारी इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर पुलिस हमलावरों को कब तक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है. 

Input: सुमित कुमार