जानें कौन हैं DSP Surendra Singh जिनकी खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1264546

जानें कौन हैं DSP Surendra Singh जिनकी खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर की हत्या

डीएसपी सुरेंद्र कुमार हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे, परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम विदाई हिसार जिले के गांव सारंगपुर में की जाएगी.  

जानें कौन हैं DSP Surendra Singh जिनकी खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर की हत्या

Haryana Dsp Murder: हरियाणा के मेवात में अवैध खनन रोकने के लिए पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र कुमार की खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी. हरियाणा में खनन माफिया के बढ़ते हौंसले सरकार और पुलिस विभाग दोनों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं. ऐसे में सरकार और पुलिस को अब जल्द ही एक्शन मोड में आकर काम करना होगा. 

नूंह में खनन माफिया ने DSP को डंपर से कुलचकर मार डाला, विज बोले- किसी कीमत में नहीं छोड़ेंगे दोषियों को

परिवार में मातम  
डीएसपी सुरेंद्र कुमार हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे, उनकी मौत की खबर सुनते ही सारे परिवार में मातम का माहौल है. डीएसपी सुरेंद्र कुमार के दो बच्चे हैं. बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है. मृतक डीएसपी के छोटे भाई अशोक बैंक में ऑफिसर हैं, उन्होंने बताया कि आज सुबह 8 बजे ही बड़े भाई (डीएसपी सुरेंद्र कुमार) से फोन पर हुई थी. इस दौरान उन्होंने जल्द ही घर आने की बात कही थी.  

3 महीने बाद होनी थी रिटायरमेंट
डीएसपी सुरेंद्र कुमार 12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर चयनित हुए थे और 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही खनन माफिया ने उनकी हत्या कर दी. सुरेंद्र कुमार पुलिस विभाग में आने से पहले पशुपालन विभाग में भी अधिकारी रह चुके हैं. 

आदमपुर में होगी अंतिम विदाई 
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी सुरेंद्र कुमार की अंतिम विदाई हिसार जिले के गांव सारंगपुर में की जाएगी.  

Watch Live TV

Trending news