Trending Photos
Pollution: गुरुग्राम और फरीदाबाद में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए, जिला उपायुक्त ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. यह फैसला 19 नवंबर से लागू होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक कि अगले आदेश नहीं आते.
ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था
जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने जानकारी दी कि फिजिकल क्लासेस बंद रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उपायुक्त को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के एक्यूआई के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करना होगा. इस आधार पर, उपायुक्त ने शारीरिक कक्षाओं को बंद करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: पूरे हफ्ते छाया रहेगा घना कोहरा और बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट
फरीदाबाद में भी समान स्थिति
फरीदाबाद में भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 19 नवंबर से 23 नवंबर या अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. डीसी विक्रम सिंह ने स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. इस दौरान, सभी छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. यह कदम छात्रों की शिक्षा को जारी रखने और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
आगे की योजना
आगे की स्थिति का आकलन उपायुक्त द्वारा किया जाएगा और यदि आवश्यक हुआ तो ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे. इस प्रकार, प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर छात्रों की भलाई को प्राथमिकता दी जा रही है.