Haryana Fire News: करनाल में कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, MLA ने कहा- मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाएगी दुकानदार की मदद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2628607

Haryana Fire News: करनाल में कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, MLA ने कहा- मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाएगी दुकानदार की मदद

Karnal Fire News: आग लगने से दुकानदार का लाखों का नुकसान हो गया. इसको लेकर विधायक दुकानदार से नुकसान का आकलन करने के लिए कहा है, जिससे कि मुख्यमंत्री राहत कोष से जो भी मदद होगी, वह दुकानदार की कराई जा सके.  

Haryana Fire News: करनाल में कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, MLA ने कहा- मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाएगी दुकानदार की मदद

Karnal Fire News: हरियाणा के जिले करनाल के कुंजपुरा रोड पर भयंकर हादसा हुआ, जिसमें रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. जिस समय आग लगी, उस समय दुकानदार अपनी दुकान के बाहर बैठा हुआ था. आग किस तरह से लग गई, इस बारे में अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

आग को लेकर दुकान मालिक अमरजीत सिंह ने बताया जिस समय हादसा हुआ, उस समय वह दुकान के बाहर बैठा हुआ था. आग कैसे अचानक से भड़क गई, इस बारे में उसे कोई भी जानकारी नहीं है. अमरजीत ने कहा आग लगने के कारण उसका 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. अचानक से धुंआ आया और आग एकदम भड़क गई. आग लगने से साथ की दो भी इसकी चपेट में आ गई.

हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक जगमोहन आनंद भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा जैसे ही उन्हें सूचना मिली कार्यक्रम के बीच में से छोड़कर वह यहां पहुंचे हैं. दुकानदारों की शिकायत है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर 25 मिनट की देरी से पहुंची. सारी बात को समझने के बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को विधायक से बात की. उन्होनें कहा की सारे रिकोर्ड मंगवाएं हैं और पूछा है कि उनके पास किस समय आग लगने की सूचना मिली और कितनी देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. अगर किसी की भी तरह की कमी पाई गई तो संबंधी अधिकारी को सस्पेंड किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Delhi Government Scheme: महीने में कितनी होती है आपकी बचत, इस पोर्टल से लें पूरी जानकारी

 

साथ ही विधायक ने कहा कि दुकानदार को बोला है दो-तीन आदमियों की कमेटी बनाकर नुकसान का आकलन कर लें. उसके बाद मुख्यमंत्री राहत कोष से जो भी मदद होगी, वह दुकानदार की कराई जाएगी. 

फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों को कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आग किस तरह से लगी इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है. उसके बाद ही कुछ कहना संभव होगा. 

INPUT: KAMARJEET SINGH