Haryana Nikay Chunav: BJP ने मेयर-चेयरमैन के नाम तय करने के लिए बनाए पैनल, पहले दिन हुए सिर्फ 2 नामांकन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2642420

Haryana Nikay Chunav: BJP ने मेयर-चेयरमैन के नाम तय करने के लिए बनाए पैनल, पहले दिन हुए सिर्फ 2 नामांकन

Haryana municipal elections: मंगलवार को हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. यह प्रक्रिया 19 फरवरी तक चलेगी. वहीं पहले दिन दो लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. बाकी जगहों पर पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ.

Haryana Nikay Chunav: BJP ने मेयर-चेयरमैन के नाम तय करने के लिए बनाए पैनल, पहले दिन हुए सिर्फ 2 नामांकन

Haryana News: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 19 फरवरी तक चलेगी. हालांकि, पानीपत नगर निगम में नामांकन 21 फरवरी से शुरू होंगे. इस प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों से आवेदन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिया जाएगा. पहले दिन सोनीपत में मेयर उपचुनाव के लिए आजाद उम्मीदवार रमेश खत्री ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा कैथल के कलायत में वार्ड नंबर 10 से संजय सिंगला ने भी नॉमिनेशन भरा. हालांकि, बाकी स्थानों पर पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ. करनाल के DC उत्तम सिंह ने जानकारी दी कि 12 फरवरी को छुट्टी के कारण नामांकन नहीं लिया जाएगा.

मेयर और चेयरमैन इतने नाम शामिल
इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की, जिसमें नगर निकाय चुनावों को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा भी मौजूद थे. BJP ने मेयर और चेयरमैन के पदों के लिए संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया है, जिसमें 3 से 5 नाम शामिल हैं और ये नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे.

EVM से कराए जाएंगे निकाय चुनाव
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कांग्रेस की बैलट पेपर से चुनाव कराए जाने की याचिका खारिज कर दिया है. कोर्ट ने आदेश दिया कि नगर निकाय चुनाव EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से ही कराए जाएंगे. इससे पहले, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने यह सवाल उठाया था कि अगर उत्तराखंड में बैलट पेपर से चुनाव हो सकते हैं तो हरियाणा में क्यों नहीं? उनका यह भी कहना था कि BJP सरकार डरती है कि बैलट पेपर से चुनाव होने पर उसे हार का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा उन्होंने SC आरक्षण के मुद्दे पर भी सवाल उठाया और कहा कि SC समाज के साथ अन्याय किया गया है.

ये भी पढ़ें- पत्नी को छोड़ विदेश में की दूसरी शादी, महिला आयोग ने की सख्त कार्रवाई

मेनिफेस्टो में स्थानीय मुद्दों को उठाया जाएगा 
इसके अलावा, हरियाणा कांग्रेस ने 13 फरवरी को अपनी घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी करने की योजना बनाई है. कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन गीता भुक्कल ने इस संबंध में बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में कई विधायक, जैसे भारत भूषण बत्रा और चंद्रप्रकाश, के अलावा अन्य सदस्य भी शामिल हुए. बैठक के बाद गीता भुक्कल ने कहा कि यह बैठक कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी और मेनिफेस्टो में प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए और कुछ ने लिखित सुझाव दिए हैं. कांग्रेस द्वारा तैयार किया गया मेनिफेस्टो हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए एक साझा घोषणा पत्र के रूप में तैयार होगा, जिसमें स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा.