Haryana News: पलवल पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा, जिला प्रशासन ने लगाएं स्टॉल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2018729

Haryana News: पलवल पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा, जिला प्रशासन ने लगाएं स्टॉल

Haryana News:  एक दिन में एक खंड के दो गांवों को कवर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. सरकार की ओर से चलाई गई अनेक योजनाओं के लाभ पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

Haryana News: पलवल पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा, जिला प्रशासन ने लगाएं स्टॉल

Haryana News: पलवल, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज गांव पेलक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक दीपक मंगला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. विधायक दीपक मंगला ने जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया व मौके पर मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाई.

विधायक दीपक मंगला ने कही बड़ी बात
पेलक गांव में विकसित यात्रा के दौरान विधायक दीपक मंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य देश को विकसित राष्ट्र बनाना है और आर्थिक तौर पर मजबूत करना है. विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत जिला के गांवों में दिन-प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी फरार, पुलिसकर्मी से हाथ छुड़ाकर भागा लुटेरा

एक दिन में दो गांवों को किया जा रहा है कवर
एक दिन में एक खंड के दो गांवों को कवर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. सरकार की ओर से चलाई गई अनेक योजनाओं के लाभ पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. लोगों के परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी और आधार कार्ड ठीक किए जा रहे हैं. साथ ही कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और निशुल्क दवाइयां प्रदान की जा रही है, ताकी लोगों की समस्याओं का समाधन ओर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके. इस मौके पर गरीब महिलाओं को एलपीजी गैस चूल्हा व सिलेंडर भी वितरित किए गए.

योजनाओं के लाभ के लिए लगाए विभिन्न स्टॉल
वहीं इस मुद्दे पर विधायक दीपक मंगला ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को जो भी दिक्कतें आ रही हैं उनके निष्तारण के लिए सारे कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से अच्छी खेती करने के लिए भी जानकारियां साझा की जाएंगी. इसके साथ ही किसानों को और लोगों को भी उनकी समस्या अनुसार मदद मुहैया कराई जाएगी.

INPUT- Rushtam Jakhar

Trending news