Haryana Nikay Chunav 2025: हालांकि, कांग्रेस ने पानीपत और फरीदाबाद में मेयर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इन क्षेत्रों में कांग्रेस किस रणनीति के तहत आगे बढ़ेगी.
Trending Photos
Haryana Nikay Chunav 2025: हरियाणा में मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी कर है, जिसमें 8 नगर निगमों में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही 3 चेयरमैन पद के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस बीच, पूर्व कांग्रेसी विधायक बिशनलाल सैनी ने यमुनानगर में भाजपा जॉइन कर ली है, जिसका स्वागत मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया.
कांग्रेस मेयर और चेयरमैन उम्मीदवारों के नाम
कांग्रेस ने मेयर पद के चुनाव के लिए गुरुग्राम से सीमा पाहुजा, मानेसर से नीरज यादव, हिसार से कृष्ण सिंगला, करनाल से मनोज वाधवा, रोहतक से सूरजमल, यमुनानगर से किरणा देवी, अंबाला से अमीषा चावला और सोनीपत से कमल दीवान शामिल हैं. वहीं चेयरमैन के लिए पटौदी जाटौली मंडी से राज रानी, सिरसा से जसविंद्र कौर और थानेसर से सुनिता नेहरा को मौका दिया है. बता दें कि तीनों आरक्षित सीट (SC) है और थानेसर SC- महिला आरक्षित सीट है.
पानीपत और फरीदाबाद मेयर उम्मीदवार की घोषणा बाकी
हालांकि, कांग्रेस ने पानीपत और फरीदाबाद में मेयर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इन क्षेत्रों में कांग्रेस किस रणनीति के तहत आगे बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: Haryana Nikay Chunav: BJP ने जारी की 36 उम्मीदवारों की लिस्ट, कांग्रेस जल्द करेगी घोषणा
AAP मेयर उम्मीदवार
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी रोहतक से अमित खटक और सोनीपत से कमलेश कुमार सैनी को मेयर उम्मीदवार के रूप में नामित किया है.
भाजपा की सूची में संशोधन
भाजपा ने शुक्रवार को मेयर उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी की, जिसमें पहली लिस्ट को अध्यक्ष मोहन बड़ौली ने गलत बताते हुए वापस ले लिया. जिसके बाद दूसरी लिस्ट जारी की गई, जिसमें सिर्फ गुरुग्राम का मेयर उम्मीदवार का नाम बदला गया.
मेयर उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद भाजपा ने नगर पालिका और नगर परिषदों के चेयरमैन उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की. इसके बाद शानिवार को वार्ड पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जा की.