Haryana Nikay Chunav: मानेसर नगर निगम से मेयर पद के भावी उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंह नंबरदार ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे और डॉक्टर विजय सिंह नंबरदार को अपना समर्थन भी दिया.
Trending Photos
Haryana Nikay Chunav 2025: नगर निगम चुनाव में जहां पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. बुधवार को मानेसर नगर निगम (Manesar Nagar Nigam Mayor Candidate) से मेयर पद के भावी उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंह नंबरदार ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे और डॉक्टर विजय सिंह नंबरदार को अपना समर्थन भी दिया.
इस दौरान मानेसर नगर निगम के बड़े इलाकों में से एक गढ़ी इलाके में रॉयल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन भी किया गया. इस दौरान डॉक्टर विजय सिंह नंबरदार ने कहा की नगर निगम चुनाव में जहां सड़क, पानी, बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर एक बड़ा मुद्दा है तो वहीं शिक्षा भी इस चुनाव में एक बड़ा मुद्दा है. मानेसर मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे विजय सिंह चौहान ने नगर निगम चुनाव में लोगों से वादा किया है कि सामान्य वर्ग और गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए वह कटिबद्ध रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Karnal Crime: तीसरा बच्चा पैदा नहीं कर सकती थी फिर जबरन किया प्रेग्नेंट, महिला की मौत
उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि आज लोग बड़ी संख्या में उनसे मिल रहे है. पिछले 25 साल में लोगों के बीच वह रहे है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से देश का भविष्य तय होता है और यही कारण है कि बेहतर शिक्षा मिलेगी तो निश्चित तौर पर आने वाली पीढ़ी विकासशील समाज को विकसित कर पाएंगी.
दरअसल, अब लगातार नगर निगम चुनाव का माहौल बनता जा रहा है और चुनाव प्रचार प्रसार भी तेज होने लगा है. यही कारण है कि तमाम उम्मीदवार अपने-अपनी बात लोगों के बीच रख रहे हैं. वही लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ समाज और क्षेत्र को बेहतर किस तरह से किया जा सकता है, उसपर भी अपना मंथन कर रहे हैं.
Input: Devender Bhardwaj