Ambala News: हाल ही में हुए दिल्ली ट्रेन हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को कड़ा कर दिया है. स्टेशन पर भगदड़ को रोकने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है.
Trending Photos
Ambala News: दिल्ली में हाल ही में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा लागू की गई है. स्टेशन पर भगदड़ को रोकने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है. खासकर, जम्मू से प्रयागराज जाने वाले लोगों के लिए रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा शुरू की है.
भीड़ को कर रहे कंट्रोल
यात्रियों ने बताया कि वे महाकुंभ प्रयागराज में स्नान के लिए जा रहे हैं और रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं. उन्हें यह देखकर खुशी हो रही है कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है. वहीं रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और रेलवे प्रशासन इस बढ़ी हुई भीड़ को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटनाओं के बाद अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस और रेलवे स्टाफ तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल का केजरीवाल से अनुरोध, दिल्ली में दलित विधायक को बनाएं नेता प्रतिपक्ष
यहां से ट्रेन के बारे में कर सकते हैं जानकारी प्राप्त
लोगों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर मदद बूथ भी लगाए गए हैं, जहां यात्री अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, यात्रियों से अपील की जा रही है कि यदि यात्रा जरूरी न हो तो वे अभी यात्रा न करें खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ देखी जा रही है. RPF इंस्पेक्टर जावेद खान ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, और फिलहाल सभी व्यवस्थाएं सही हैं. महाकुंभ प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनों की सेवा को लेकर यात्रियों ने रेलवे प्रशासन की तारीफ की है.
Input- AMAN.KAPOOR