Haryana News: गौशाला के गुल्लक को लेकर विवाद, मंदिर में गोली चलाने की कोशिश नाकाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2411807

Haryana News: गौशाला के गुल्लक को लेकर विवाद, मंदिर में गोली चलाने की कोशिश नाकाम

Haryana: हरियाणा के रोहतक के मंदिर में गौशाला के गुल्लक को लेकर विवाद हो गया, क्योंकि सोमवार की सुबह में  गौशाला के गुल्लक कटे हुए मिले.  वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई

Haryana News: गौशाला के गुल्लक को लेकर विवाद, मंदिर में गोली चलाने की कोशिश नाकाम

Rohtak News: रोहतक के हुड्‌डा सिटी पार्टी स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में गौशाला के गुल्लक रखने को लेकर विवाद हुआ. सोमवार सुबह मंदिर में रखे गुल्लक कटे हुए मिले. जब गौशाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मंदिर में पहुंचे तो वहां आरोपी ने पहले झगड़ा किया और फिर रिवाल्वर निकालकर गोली मारने के लिए दौड़ा, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

गुल्लक है इतने किलो
रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम के पास बनी गोशाला की जनरल सेक्रेटरी पुष्पा राणा ने बताया कि हमने गोशाला की गुल्लकों को हुड्‌डा सिटी पार्टी स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में रखवाया हुआ था. इन गुल्लक को कुछ दिन पहले खाली कर दिया गया. आज सुबह गार्ड का फोन उनके पास आया कि गुल्लक भरी हुई है. इन्हें आकर देख लें. मंदिर में जाकर देखा तो गुल्लक कटी हुई थी और गुल्लक पर काफी निशान लगे हुए थे. उन्होंने कहा कि यह गुल्लक करीब 136 किलो की है, जिसे कोई एक व्यक्ति नहीं उठा सकता.

क्या है पूरा मामला 
उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर जाकर पुजारी को ढूंढा तो वह नहीं मिले.एक दिव्यांग महिला बाहर आई. उससे पुजारी के बारे में पूछा. इसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति आया. इस पर पुष्पा राणा ने कहा कि उन्हें पुजारी से बात करनी है. मैं आपको जानती तक नहीं. पीड़िता ने कहा कि आरोपी व्यक्ति उसके साथ बहस करने लगा और कहा कि मंदिर के अंदर गुल्लक नहीं रखे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Dengue Fever: जानें कैसे पनपता है डेंगू मच्छर का लारवा, जिससे होता है बुखार

पुष्पा राणा ने कहा कि आरोपी ने गाली-गलौज की और रिवाल्वर दिखाने लगा. इसी दौरान आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. आरोपी ने रिवाल्वर निकालकर डारने व गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसलिए फायरिंग करने में असमर्थ रहा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.  

Input- RAJ TAKIYA

Trending news