Haryana news: हरियाणा की अंबाला छावनी में एक रात में चोरों ने 2 कारों को चुरा लिया. यह वारदात अंबाला छावनी के अनाज मंडी और सेवा समिति स्कूल के पास हुई.
Trending Photos
Ambala News: अंबाला छावनी में चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. चोरों ने रात में 2 कारों को चुरा लिया. ये घटनाएं लगभग 50 मीटर की दूरी पर घटित हुईं. इनमें से एक घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि 2 चोर वैगन आर कार में सवार होकर अनाज मंडी के पास खड़ी एक स्विफ्ट कार को चुराकर फरार हो गए.
क्या है मामला?
यह वारदात अंबाला छावनी के अनाज मंडी और सेवा समिति स्कूल के पास हुई. कपिल सिंघल जो अनाज मंडी में रहते हैं ने बताया कि उन्होंने अपनी काले रंग की स्विफ्ट कार को घर के बाहर खड़ा किया था. आधी रात को जब उन्होंने छत से अपनी कार की ओर देखा तो वह गायब थी. उन्होंने तुरंत CCTV चेक किया और देखा कि 2 चोर वैगन आर कार में सवार होकर आए थे और उनकी कार को चुराकर ले गए. इसके बाद कपिल ने डायल 112 पर सूचना दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने उठाया कड़ा कदम, 7 नेताओं को पार्टी से निकाला
दूसरी चोरी हुई इस जगह
दूसरी चोरी की घटना सेवा समिति स्कूल के पास हुई, जहां कार मालिक को तब पता चला जब वह कहीं जाने के लिए कार की ओर गए और देखा कि उनकी कार गायब थी. पुलिस अब आस-पास के CCTV फुटेज को खंगालने की कोशिश कर रही है, ताकि चोरों के बारे में कुछ और सुराग मिल सके. फिलहाल पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
Input- AMAN.KAPOOR