IPL 2024 का शुरुआती शेड्यूल का ऐलान, 2019 की तरह ही जारी किया गया शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2123382

IPL 2024 का शुरुआती शेड्यूल का ऐलान, 2019 की तरह ही जारी किया गया शेड्यूल

आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच  चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेले जाने की उम्मीद 26 मई को खेले जाने की जताई जा रही है.  आईपीएल का यह शेड्यूल 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल जारी किया गया हैं

IPL 2024 का शुरुआती शेड्यूल का ऐलान, 2019 की तरह ही जारी किया गया शेड्यूल

IPL 2024 Schdule: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल आ चुका है. इसका ऐलान आज यानी की 22 फरवरी को हुआ है. क्रिकेट फैंस आईपीएल शेड्यूल का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.  आईपीएल 2024 का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  के बीच खेला जाएगा. आईपीएल का यह मुकाबला चैत्रई में खेला जाएगा.  वहीं चुनावों को देखते हुए 21 मैचों का शेड्यूल (22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल) जारी कर दिया गया है.

 चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा पहला मैच

आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच  चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेले जाने की उम्मीद 26 मई को खेले जाने की जताई जा रही है.  आईपीएल का यह शेड्यूल 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल जारी किया गया हैं, लेकिन यह आईपीएल 2024  सीजन भी आईपीएल 2023 के सीजन  की तरह की किया जाएगा. इस सीजन में 74 मैच खेले जाने हैं, लेकिन इस साल चुनाव के कारण आईपीएल का शेड्यूल को एक सप्ताह पर विस्तार किया गया है. इससे पहले साल 2019 में भी जब देश में लोकसभा चुनाव हुए थे उस समय भी इसी तरह ही आईपीएल का शेड्यूल जारी किया गया था. उस दौरान आईपीएळ का शेड्यूल भी दो हिस्सों में आया था.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 12 साल से अपनी सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया, जानें किन धुरंधर टीमों को बना चुकी है शिकार

कब होगा बाकी के शेड्यूल का ऐलान
आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने पहले ही कहा था कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से ही होगी और आईपीएल दो टुकड़ों में खेला जाएगा. पहले आईपीएल के पहले चरण की घोषणा की जाएगी. इसके बाद ही आम चुनावों की तारीखों के बाद ही आईपीएल के दूसरे शेड्यूल का ऐलान का ऐलान किया जाएगा. 

Trending news