Haryana News: हरियाणा के कैथल में आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स यूनियन ने लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं महिलाओं ने सरकार से अपनी लंबित मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा है.
Trending Photos
Kaithal News: कैथल में आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स यूनियन ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने सरकार से अपनी लंबित मांगों को पूरा करने का आग्रह करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि सरकार लगातार उनकी अनदेखी कर रही है और उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अगर उनकी मांगों को जल्दी पूरा नहीं किया गया, तो 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने की चेतावनी दी गई है, जिसका जिम्मा सरकार पर होगा.
उनकी मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:
1- आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये लागू किया जाए.
2- वर्कर्स को तीसरे और हेल्पर्स को चौथे दर्जे का कर्मचारी माना जाए.
3- न्यूनतम पेंशन 10,000 रुपये लागू की जाए.
4- वर्कर्स और हेल्पर्स को ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए.
ये भी पढ़ें- भाजपा खुलेआम मतदाताओं को एक इमारत में ले जा रही है और पैसे बांट रही है- AAP
राज्य सरकार से मांगें:
1- वर्कर्स और हेल्पर्स को कुशल और अकुशल की श्रेणी में रखा जाए, ग्रेच्युटी, PF और ESI की सुविधाएं दी जाएं. बकाया मानदेय तुरंत जारी किया जाए. केंद्र सरकार की सितंबर 2018 से 1500 और 750 रुपये की घोषणा का 5 साल का एरियर भुगतान किया जाए.
2- 2021-2022 में आंदोलन के दौरान बर्खास्त वर्कर्स की बर्खास्तगी का मामला सुलझाया जाए.
3- बकाया मानदेय जारी किया जाए और राज्य में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमें रद्द किए जाएं.
4- उचाणा (जींद) की आंगनवाड़ी वर्कर सुमन को तुरंत बहाल किया जाए.
5-वर्कर्स से सुपरवाइजर को पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर दी जाए. 25 प्रतिशत की बजाय 50 प्रतिशत पदोन्नति की व्यवस्था लागू की जाए.
6- सितंबर 2022 से महंगाई भत्ते की नई किस्त मानदेय में जोड़कर जारी की जाए.
7- आंगनवाड़ी केंद्रों का स्वीकृत किराया बिना किसी शर्त के जारी किया जाए और बकाया किराए का तुरंत भुगतान हो.
8- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के मेहनताने का बकाया, ईंधन की राशि का बकाया, फ्लैक्सी फंड और आंगनवाड़ी सेंटर के कार्य हेतु आवश्यक सामग्री दी जाए.
9- आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन करने वाले वर्कर्स और हेल्पर्स की राशि बढ़ाई जाए.
10- वर्कर्स, हेल्पर्स, सुपरवाइजरों, और सीडीपीओ के खाली पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए.
11- हेल्पर्स से वर्कर्स की पदोन्नति का कोटा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाए.
12- लंबे समय से बंद टीए, DA का भुगतान किया जाए.
13- आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के दुर्घटना में निधन पर 5 लाख का मुआवजा और घायल होने पर चिकित्सा सुविधा दी जाए.
14- प्ले वे स्कूल और क्रेच केंद्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को अतिरिक्त मानदेय दिया जाए.
Input- VIPIN SHARMA