Kaithal News: इस घटना के बाद मकान के पास लगे मित्री, लड़की के नाना और कॉलोनी के लोगों ने बताया कि घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों ने छत पर खेल रही 9 वर्षीय नीतू को अपनी और खिंच लिया.
Trending Photos
Kaithal News: कैथल के प्यौदा में घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक 9 वर्ष की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जब 9 साल की मासूम बच्ची घर की छत पर खेल रही थी तो उस समय यह हादसा हुआ. हादसे के वक्त ऐसा धमाकेदार हुआ कि आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल खड़े हो गए.
इस घटना के बाद मकान के पास लगे मित्री, लड़की के नाना और कॉलोनी के लोगों ने बताया कि घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों ने छत पर खेल रही 9 वर्षीय नीतू को अपनी और खिंच लिया. बिजली ने बच्ची को ऐसा पकड़ा कि बच्ची का शरीर काला पड़ गया. मृतक बच्ची नीतू की मां अपने तीन बच्चों के साथ प्यौदा रोड़ गली नंबर 11, शास्त्री नगर में किराया के मकान में रह रही थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि होनी को यह मंजूर है. शनिवार दोपहर को नीतू की बिजली की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक लड़की की मां अपने तीनों के बच्चों के साथ तीन साल से पति से अलग किराया पर रह रही थी.
ये भी पढ़ें: संजय सिंह के आरोपों पर विरेंद्र सचदेवा का पलटवार, बोले- जेल मैन्युअल आपने ही बनाया
कालोनी के लोगों ने बताया कि वो बीते रोज भी बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के पास गए थे और उन्हें मकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटाने का अनुरोध करके आए थे, लेकिन विभाग उनकी एक नहीं सुन रहा है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और फायर बिग्रेड विभाग की गाड़ी ने घर में लगी आग को बुझाया.
इस घटना के बाद कॉलोनी निवासी सोमा ने बताया कि कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही बिजली की इन हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. कॉलोनी में काम के लिए आए मजदूर और मिस्त्री भी हादसों के शिकार हो चुके हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
INPUT- Vipin Sharma