Karnal News: खेत में कटी पतंग काे पकड़ने गया था मासूम, खूंखार कुत्तों ने हमला कर उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2629661

Karnal News: खेत में कटी पतंग काे पकड़ने गया था मासूम, खूंखार कुत्तों ने हमला कर उतारा मौत के घाट

Karnal Dog Attack: गांव शेखपुरा खालसा की इस घटना के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं. दलीप गांव में ही मजदूरी का काम करता है. इकलौते बेटे को खोने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

घटना के बाद बच्चे के घर पर लगी भीड़

Haryana News Hindi: करनाल में घरौंडा थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा खालसा में आवारा कुत्तों ने एक 10 साल के बच्चे को नोंच-नोंचकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के वक्त बच्चा अपनी कटी पतंग ढूंढने के लिए गेहूं के खेतों की तरफ गया था. इसी दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. जब काफी देर तक परिजनों को बच्चा नहीं मिला तो तलाश शुरू की. बाद में बच्चा खेत में मृत मिला. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.

घर का इकलौता बेटा था आदित्य 
10 वर्षीय आदित्य मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वह घर का इकलौता चिराग था. उसकी दो बहनें भी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बसंत पंचमी पर आदित्य अपने घर पर पतंग उड़ा रहा था. इस दौरान उसकी पतंग कट गई और गेहूं के खेतों में जा गिरी. जब पतंग लेने के लिए वह वहां पहुंचा तो अचानक आवारा कुत्ते आ गए और उसके सिर और टांग समेत पूरे शरीर को बुरी तरह से नोंच डाला. परिजनों ने बताया कि शाम छह बजे तक बच्चा खेलता और पतंग उड़ाता हुआ नजर आया था, लेकिन उसके बाद वह नहीं दिखा. जब पिता और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की तो पता चला कि कुछ बच्चे पतंग को लूटते हुए घूम रहे थे. कहीं आदित्य खेतों की तरफ तो नहीं गया, ये सोचकर ग्रामीण खेतों में पहुंचे, जहां पर कुत्ते भौंक रहे थे. जब यह वहां पहुंचे तो आदित्य को लहूलुहान देखकर  हैरान रह गए. वह दम तोड़ चुका था. इकलौते बेटे को को देखकर पिता फूट फूट कर रोने लगा.

मृतक का पिता दलीप गांव में ही मजदूरी का काम करता है. इकलौते बेटे को खोने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. घटना से स्तब्ध ग्रामीण परिअर को सांत्वना दे रहे हैं. घटना की सूचना के बाद डायल-112 की ईआरवी-416 मौके पर पहुंच गई. घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है. अगर किसी तरह की कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 5 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, जानें कहां-कहां गरजे बुलडोजर