Haryana News: हरियाणा के करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर दो दिन पहले कुछ युवकों ने टोल कर्मियों के साथ कहासुनी कर गाड़ियों को फ्री करवा दिया था. इस मामला में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Karnal News: करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर कुछ युवकों द्वारा 2 दिन पहले देर रात टोल कर्मियों के साथ कहासुनी के बाद टोल को वाहनों के लिए फ्री करवा दिया गया. इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे. हालांकि, थाना मधुबन पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
घटना की जानकारी
थाना मधुबन के पुलिस इंचार्ज, गौरव कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को टोल मैनेजर ने पुलिस को सूचित किया था कि कुछ युवक टोल प्लाजा पर अफरातफरी मचाकर टोल को फ्री करवा रहे थे। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. इसके बाद टोल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की.
ये भी पढ़ें- छात्र संघ चुनाव के लिए छात्रों ने की स्ट्राइक, ढपली बजाकर बंद कराई क्लास
आरोपियों की गिरफ्तारी और उनका बयान
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने टोल को इसलिए फ्री करवाया क्योंकि उनके साथी हन्नी ने गाड़ी का टोल नहीं भरा था, जिसके बाद टोल कर्मचारियों के साथ उनकी कहासुनी हुई थी. हन्नी ने अपने दोस्तों को बुलाया और फिर उन्होंने टोल को फ्री करवा दिया. आरोपियों के मुताबिक, करीब 100 गाड़ियों को फ्री में निकाला गया और टोल के 3-4 लाइनों को भी फ्री करवा दिया गया. पुलिस अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा चुकी है. जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी मोहित पर पहले भी अन्य मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मामले की और जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Input- KAMARJEET SINGh