Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2628734
photoDetails0hindi

Maha Kumbh 2025: दिल्ली से जा रहे हैं प्रयागराज महाकुंभ तो ऐसे बुक करें टेंट और कैंप, जानें किराया

Prayagraj Maha Kumbh 2025: इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, जिसमें देश-विदेश से रोजाना लाखों श्रद्धांलु पहुंच रहे हैं. महाकुंभ पहुंच रहे श्रद्धांलुओं के रुकने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है. अगर आप महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC ने वहां ठहरने के लिए टेंट की बुकिंग सुविधा शुरू की है. 

Prayagraj Maha Kumbh Tent City

1/5
Prayagraj Maha Kumbh Tent City

Prayagraj Maha Kumbh Tent City: प्रयागराज में  महाकुंभ में ठहरने वालों के लिए टेंट सिटी बसाई गई है. यहां रुकने के लिए अगर आप भी टेंट बुक करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे के  IRCTC की ओर से ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है. 

 

Tent Price in Prayagraj Maha Kumbh

2/5
Tent Price in Prayagraj Maha Kumbh

Tent Price in Prayagraj Maha Kumbh: त्रिवेणी संगम से लगभग 3.5 किलोमीटर दूरी पर सेक्टर 25 में टेंट सिटी बनाई गई है. यहां दो तरह के टेंट उपलब्ध हैं, जिनके अलग-अलग रेट हैं. इसमें सुपर डीलक्स टेंट मौजूद है. इसमे ठहरने के लिए एक दिन प्राइज 18% GST समेत 18,000 रुपये है. अगर आपको एक्सट्रा बेड लेना है तो 5000 रुपये अलग से देने होंगे. 

 

Price of Tents in Prayagraj

3/5
Price of Tents in Prayagraj

Price of Tents in Prayagraj: सुपर डीलक्स टेंट के अलावा दूसरा विला टेंट भी है. इसमें बुकिंग के लिए 20,000 रुपये का भुगतान करना होगा और 18% GST भी अलग से देना होगा. वहीं अलग एक्सट्रा बेड के 7000 रुपये देने होंगे. 

 

Tent Facilities of Prayagraj Maha Kumbh

4/5
Tent Facilities of Prayagraj Maha Kumbh

Tent Facilities of Prayagraj Maha Kumbh: इन टेंट में आपको तीन टाइम का खाना, AC, टेंट में अटैच बाथरूम, वाई-फाई समेत 24 घंटे मेडिकल की भी सुविधा मिलेगी. 

 

Tent Booking in Prayagraj Maha Kumbh

5/5
Tent Booking in Prayagraj Maha Kumbh

Tent Booking in Prayagraj Maha Kumbh: टेंट बुक करने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा. वहीं अगर बुकिंग में कोई दिक्कत आती है तो कस्टमर केयर नंबर: 1800 110 139 पर कॉल कर सकते हैं.