Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2628624
photoDetails0hindi

Unique Railway Station: भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन जहां एंट्री के लिए होती थी वीजा की जरूरत, जानें इसकी कहानी

Interesting Facts: भारत में 7,000 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं, सभी अपने में खास हैं. भारत के कई प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा अनोखा स्टेशन भी था, जहां जाने के लिए भारतीय नागरिकों को भी वीजा की जरूरत पड़ती थी? 

Unique Railway Station in India

1/6
Unique Railway Station in India

Unique Railway Station in India: भारतीयों को अपने देश में कहीं भी यात्रा करने के लिए पासपोर्ट या वीजा की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, भारत में एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी था जो अपने असामान्य कारण से मशहूर है. भारतीय नागरिकों को इस स्टेशन में प्रवेश करने के लिए न सिर्फ पासपोर्ट बल्कि वैध वीजा की भी जरूरत होती है. आइए इस रेलवे स्टेशन के बारे में बताते है. 

 

Attari Railway Station

2/6
Attari Railway Station

Attari Railway Station: यह रेलवे स्टेशन, अटारी रेलवे स्टेशन या अटारी शाम सिंह रेलवे स्टेशन की है. यह स्टेशन भारत-पाकिस्तान बोर्डर के पास पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित है. यह पाकिस्तान के साथ अटारी और वाघा बॉर्डर पर सेवा प्रदान करता है.

 

Indian Railway Station where visa required

3/6
Indian Railway Station where visa required

Indian Railway Station where visa required: अमृतसर-लाहौर लाइन पर अटारी भारत का अंतिम स्टेशन है. अगर आप ट्रेन पकड़ने या अटारी रेलवे स्टेशन पर उतरने की योजना बनाते हैं तो आपको की वीजा की जरूरत होती थी. बिना वीजा के अटारी स्टेशन पर प्रवेश सख्त बैन था.

 

India-Pakistan Border Railway Station

4/6
India-Pakistan Border Railway Station

India-Pakistan Border Railway Station: अटारी रेलवे स्टेशन में एंट्री के लिए पाकिस्तानी वीजा अनिवार्य था. आवश्यक वीजा के बिना स्टेशन पर पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है और जेल समेत कानूनी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. स्टेशन पर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सुरक्षा बल 24 घंटे मौजूद रहते हैं.

 

Samjhauta Express Train

5/6
Samjhauta Express Train

Samjhauta Express Train: अटारी रेलवे स्टेशन भारत के सबसे प्रसिद्ध रेलवे स्टेशनों में से एक है, जो पाकिस्तान के लिए समझौता एक्सप्रेस के प्रस्थान प्वाइंट के रूप में कार्य करता है. हालांकि, भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद 2019 से यह ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई थी.

 

India to Pakistan Train

6/6
India to Pakistan Train

India to Pakistan Train: अटारी रेलवे स्टेशन भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बेहद सेंसिटिव इलाके में स्थित है. दोनों देशों के बीच मेन एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स में से एक के रूप में है. इस स्टेशन पर आने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए वैध वीजा और पासपोर्ट रखना अनिवार्य है.