Delhi Election 2025 : महिलाओं और बुजुर्गों के लिए सौगात, क्या AAP का घोषणापत्र बदल देगा दिल्ली की तस्वीर?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2618726

Delhi Election 2025 : महिलाओं और बुजुर्गों के लिए सौगात, क्या AAP का घोषणापत्र बदल देगा दिल्ली की तस्वीर?

 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे मेनिफेस्टो प्रस्तुत करेंगे. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सेवाओं पर बड़े ऐलान होने की संभावना है.

 Delhi Election 2025 Live : दलित छात्रों को विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाएगी 'आप' सरकार
LIVE Blog

Delhi Election 2025 Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे मेनिफेस्टो प्रस्तुत करेंगे. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सेवाओं पर बड़े ऐलान होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा, सभी के लिए मुफ्त इलाज, पानी और बिजली, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा और महिलाओं को 2100 रुपये मासिक सम्मान राशि जैसी योजनाओं पर जोर दिया जाएगा. यह घोषणापत्र मतदाताओं के लिए आम आदमी पार्टी की भविष्य की योजनाओं और दृष्टिकोण को उजागर करेगा.

27 January 2025
20:39 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली में बहुमत की सरकार बना रही है बीजेपी, रवि किशन ने किया दावा 

20:15 PM

Delhi Election 2025: बिजवासन में अरविंद केजरीवाल की जनसभा

19:38 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा 

18:18 PM

Delhi Election 2025: कृष्णा नगर में AAP MP हरभजन सिंह ने की रैली, 15 गारंटियां पूरा करेगी पार्टी

17:51 PM

Delhi Election 2025: केजरीवाल आरोप लगाते हैं, लेकिन समाधान नहीं देते- हरियाणा सीएम का तंज

17:34 PM

Delhi Election 2025: दिल्ली हाईकोर्ट ने AAP के खिलाफ जनहित याचिका पर विचार करने से किया इनकार
दिल्ली हाईकोर्ट ने उस जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई थी कि वह आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाग लेने से रोक दे, क्योंकि उसने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक यह खुलासा नहीं किया है कि वह दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी है. चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने कहा कि कोर्ट के पास किसी राजनीतिक दल की मान्यता रद्द करने का अधिकार नहीं है. कोर्ट का रुख देखते हुए याचिकाकर्ता ने अपनी अर्जी वापस ले ली.

17:24 PM
17:24 PM
17:24 PM

Arvind Kejriwal: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और यूपी से मिलता है. यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है. भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है.

 

 

16:50 PM

Delhi News: यमुना का पानी दूषित न हो, इसके लिए अच्छे कदम उठाए जाने चाहिए- हरियाणा के मंत्री रणबीर सिंह गंगवा

16:12 PM

Chandigarh Mayor Chunav: 30 जनवरी को होंगे चंडीगढ़ मेयर चुनाव

 

16:10 PM

Delhi Election 2025: हरियाणा सरकार ने यमुना का पानी जहरीला कर दिया- अरविंद केजरीवाल 

15:57 PM

Hamid Ansari: हांमिद अंसारी ने मोबाइल पोस्टल बैलेट किया मताधिकार का प्रयोग
Delhi Election 2025: आज पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नई दिल्ली जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रदान की गई मोबाइल पोस्टल बैलेट सुविधा का उपयोग करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सुविधा के तहत, अंसारी ने घर बैठे ही मतदान किया, जो आगामी चुनावों के लिए एक नई और सुविधाजनक प्रक्रिया है.

15:22 PM

Delhi Election 2025: घोषणा पत्र पर AAP सांसद संजय सिंह ने दिया बयान
Sanjay Singh: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने पार्टी के घोषणापत्र पर कहा कि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम देखने के बाद, दिल्ली के हर कोने में 'झाड़ू' (AAP का चुनाव चिह्न) चलेगी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

14:48 PM

Delhi Election 2025 Live : दिल्ली वालों का BJP करना चाहती है mass murder 
लोगों को प्यासा मारने से बड़ा पाप नहीं होता. अपनी गंदी राजनीति के लिए बीजेपी दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है. हरियाणा से बीजेपी वाले पानी में ज़हर मिलाकर दिल्ली भेज रहे हैं. अगर ये पानी दिल्ली वालों ने पी लिया तो कई लोग मर जाएँगे. क्या इस से घिनौना काम कोई हो सकता है? जो ज़हर पानी में मिलाकर भेजा जा रहा है, वो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ़ भी नहीं हो सकता। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए कई इलाक़ों में पानी बंद करना पड़ रहा है. हमारी कोशिश है कि लोगों को कम से कम तकलीफ़ हो. बीजेपी वाले दिल्ली वालों का mass murder करना चाहते हैं। हम ये बिल्कुल नहीं होने देंगे.

13:11 PM

Delhi Election 2025 Live : जो कहा है, वो करके दिखाएंगे: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है. ये 'केजरीवाल की गारंटी' हैं. जो कहा है, वो करके दिखाएंगे.

13:02 PM
Delhi Election 2025 Live : दलित छात्रों को विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाएगी 'आप' सरकार
Delhi Election 2025 Live :  दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 15 गारंटी दी. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार की गारंटी दी. इसके अलावा संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों को फ्री इलाज दिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने मुझे साजिश रचकर जेल भेज दिया और उसके बाद दिल्ली वासियों को पानी के गलत बिल भेजे गए. सरकार बनने के बाद इन सारे बिल को माफ किया जाएगा. 
 
इस दौरान केजरीवाल ने मंच से यह स्वीकार किया कि कोरोना और फिर कानूनी पचड़ों में फंसने की वजह से वह 2020 में की गईं तीन वादों को पूरा नहीं कर सके. ये तीन वादे थे- हर घर में 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई, यमुना की सफाई और दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन शहरों की तर्ज पर बनाया जाएगा. उनहोनें कहा कि सरकार ये तीनों वादे जरूर पूरे करेगी. 
 
दलित छात्रों को विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर को पैसों की कमी की वजह से लन्दन में पढ़ाई छोड़कर वतन वापस आना पड़ा था. आम आदमी पारी की सरकार बनने पर डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के तहटी दलित समाज के बच्चों की विदेश में पढ़ाई का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
12:26 PM

Aam Aadmi Party Menifesto 2025: दिल्ली की राजनीति में अरविंद केजरीवाल का एक नया मंत्र गूंज रहा है 'केजरीवाल की गारंटी'. आम आदमी पार्टी ने वादों से आगे बढ़ते हुए 'गारंटी' का वादा किया है, जो राजनीतिक भरोसे का नया प्रतीक बनने की कोशिश है. जहां अन्य दल वादों के सहारे चुनावी मैदान में उतरते हैं, वहीं 'आप' इसे अपनी ताकत बता रही है. बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर 15 गारंटियों की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये सिर्फ वादा नहीं, पक्की बात है. सवाल यह है कि क्या यह गारंटी राजनीति में एक नई सोच का संकेत है या चुनावी दांव.

 

11:43 AM

Delhi Election 2025 Live : 12 बजे जारी होगा आप का Manifesto
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज 12 बजे दिल्ली चुनावों के लिए  Manifesto जारी करेंगे.

11:29 AM

Delhi Election 2025 Live : दिल्ली वालों के हक के लिए यूं ही लड़ेंगे: मनीष सिसोदिया 
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ना रुकेंगे, ना झुकेंगे, दिल्ली वालों के हक के लिए यूं ही लड़ेंगे.

10:40 AM

Delhi Election 2025 Live : आर.के. पुरम की जनता ने 10 साल के काम को देखा : अरविंद केजरीवाल
जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आर.के. पुरम की जनता ने 10 साल के काम को देखा और सराहा है. इस बार भी यहां जनता ने 'आप' को फिर से चुनने का मन बना लिया है.

10:35 AM

Delhi Election 2025 Live : चुनाव के आंकड़े और प्राथमिकताएं
दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा. इस बार कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 83.49 लाख पुरुष, 71.74 लाख महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. युवा मतदाता इस चुनाव का बड़ा हिस्सा हैं, जिसमें 25.89 लाख युवा और 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं. दिल्ली में मुख्य मुकाबला AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. AAP के लिए यह चुनाव सत्ता में वापसी की परीक्षा है, जबकि बीजेपी पिछले 25 वर्षों से दिल्ली में सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. कांग्रेस जो पिछले दो चुनावों में कमजोर रही, इस बार नई रणनीतियों के साथ वापसी का दावा कर रही है.

 

10:34 AM

Delhi Election 2025 Live : बीजेपी के संकल्प पत्र से सीधी टक्कर
AAP के घोषणापत्र की घोषणा से पहले शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का 'संकल्प पत्र पार्ट-3' जारी किया था. बीजेपी ने दिल्ली को विकसित करने के लिए कई वादे किए, जिसमें यमुना को स्वच्छ बनाना, जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान और रोजगार सृजन जैसे मुद्दे शामिल हैं. हालांकि, AAP नेताओं ने इसे 'खोखला' बताते हुए खारिज कर दिया. AAP और बीजेपी के बीच इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. जहां AAP अपने पुराने फॉर्मूले 'मुफ्त योजनाओं' पर भरोसा कर रही है, वहीं बीजेपी ने 'विकास और सुरक्षा' पर फोकस करते हुए दिल्ली की जनता को आकर्षित करने की कोशिश की है.

 

10:32 AM

Delhi Election 2025 Live : मुफ्त सेवाओं पर जोर
सूत्रों के मुताबिक AAP के घोषणापत्र में हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा, सभी के लिए मुफ्त इलाज और हर घर को मुफ्त पानी और बिजली देने का वादा किया जाएगा. इसके अलावा बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा और महिलाओं को 2100 रुपये मासिक सम्मान राशि देने का प्रस्ताव भी शामिल है. इन घोषणाओं के जरिए AAP का लक्ष्य महिलाओं, बुजुर्गों और युवा मतदाताओं को साधना है.

 

10:02 AM

Delhi Election 2025 Live : 'आप' ने जो काम किया वो किसी ने नहीं किया
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरा जंगपुरा कह रहा है कि 'आप' ने जो किया, वो कोई नहीं कर पाया. इस बार भी 'आप' को ही जिताएंगे.

10:00 AM

Delhi Election 2025 Live : दिल्ली के मतदाताओं को साधने के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं
दिल्लीवासियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य बुनियादी सेवाओं के सुधारों के संदर्भ में कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली के मतदाताओं को साधने के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. इसमें इन बातों का जिक्र हो सकता है.

हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा
सभी को मुफ्त इलाज
सभी को मुफ्त पानी
सभी को मुफ्त बिजली
बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा
सभी महिलाओं को 2100 हर महीने सम्मान राशि
बीजेपी का 'संकल्प पत्र पार्ट-3' जारी

09:59 AM

Delhi Election 2025 Live :  केजरीवाल दोपहर 12 बजे इस घोषणापत्र का ऐलान करेंगे

Delhi Election 2025 Live :  दिल्ली विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे इस घोषणापत्र का ऐलान करेंगे. माना जा रहा है कि इस मेनिफेस्टो में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी और महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता जैसी कई लोकलुभावन योजनाओं का ऐलान किया जाएगा.