Haryana kisan mahapanchayat: पहलवान विनेश फोगाट हाल ही में शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन स्थल पर पहुंचीं. उन्होंने वहां किसानों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनके संघर्ष के प्रति समर्थन जताया. विनेश ने कहा कि यह देखकर दुख होता है कि 200 दिनों से किसान यहां धरने पर बैठे हैं. ये सभी इस देश के नागरिक हैं और किसान देश की रीढ़ हैं. उनके बिना हमारा कोई भी कार्य संभव नहीं है, चाहे वह खेल हो या कुछ और. यदि वे हमें भोजन उपलब्ध नहीं कराएंगे, तो हम अपनी प्रतिस्पर्धाओं में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे
Trending Photos
Haryana kisan mahapanchayat: फसलों पर MSP सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर आज महपंचायत का ऐलान किया है. किसानों द्वारा 3 बॉर्डर पर महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें दातासिंह, खनौरी और शंभू बॉर्डर शामिल हैं. इसमें हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे. वहीं महापंचायत में रेसलर विनेश फोगाट और उनके पति सोमवीर राठी भी पहुंचेंगे. किसानों द्वारा महापंचायत में विनेश का सम्मान किया जाएगा.