Delhi Old Rajendra Nagar News: राजेंद्र नगर हादसे में आरोपियों की याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
Delhi Old Rajendra Nagar News: ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे से जुड़े मामले में आरोपियों की याचिका पर तीस हजारी कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा है. तीस हजारी कोर्ट कल शाम को 4 बजे मामले में आदेश सुनाएगा.
Written ByRenu Akarniya|Last Updated: Jul 30, 2024, 10:34 PM IST
Delhi Old Rajendra Nagar News: ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे से जुड़े मामले में आरोपियों की याचिका पर तीस हजारी कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा है. तीस हजारी कोर्ट कल शाम को 4 बजे मामले में आदेश सुनाएगा.
30 July 2024
22:34 PM
Delhi Old Rajendra Nagar Incident: आरोपियों में से एक मनुज कथूरिया की पत्नी शिमा कथूरिया ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत आरोप है
#WATCH | Delhi: Old Rajinder Nagar coaching centre incident | Shima Kathuria- wife of one of the accused Manuj Kathuria, says "This is a completely wrong allegation. It was a painful incident due to which 3 innocents lost their lives. It is a failure of the system. There was no… pic.twitter.com/1MsNErILWW
Delhi Old Rajinder Nagar Incident: 3 छात्रों की मौत के खिलाफ छात्रों ने ओल्ड राजिंदर नगर में अपना विरोध प्रदर्शन जारी
#WATCH | Old Rajinder Nagar incident | Delhi: Students continue their protest in Old Rajinder Nagar against the death of 3 students after the basement of their coaching institute here was flooded with rainwater on July 27. pic.twitter.com/CiAI4iWxlu
Paris Olympic 2024: निशानेबाज मनु भाकर ने कोच जसपाल को दिया अपनी जीत का श्रेय
Paris Olympic2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने के बाद, निशानेबाज मनु भाकर का कहना है, ओलंपिक में मेरे पास तीन इवेंट हैं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करती हूं कि हर इवेंट में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं. मैं सुनिश्चित करती हूं कि हर इवेंट में समान रूप से संतुलित है. मैं सफलता का बड़ा हिस्सा कोच जसपाल को समर्पित करती हूं.
18:56 PM
Paris Olympics 2024: भारत की भजन कौर ने अपने 1/32 एलिमिनेशन राउंड मैच में साइफा नूराफीफा कमाल को हराया, आर्चरी के प्री-क्वार्टरफाइनल में की एंट्री
#ParisOlympics2024 | Women's Individual Recurve Archery: India's Bhajan Kaur prevails in her 1/32 Elimination Round match, defeating Syifa Nurafifah Kamal 7-3; advances to 1/16 elimination round
Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने अपने तीसरे ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड को 2-0 से हराया
18:25 PM
Paris Olympics 2024: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक विजेता सरबजोत सिंह से की बातचीच
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक विजेता सरबजोत सिंह से बात की और उन्हें10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी.
18:23 PM
Delhi News: मामले में लापरवाही मुख्य रूप से बेसमेंट में लाइब्रेरी संचालित करने वाले व्यक्ति की और जलभराव होने पर नगर निगम के अधिकारी की है- आरोपी मनुज कथूरिया के वकील राकेश मल्होत्रा
#WATCH | Delhi: On Old Rajinder Nagar coaching centre incident, accused Manuj Kathuria's counsel Rakesh Malhotra says, "The negligence is firstly of the person operating a library in that basement. Our second argument was that if there was waterlogging, then the civic authorities… pic.twitter.com/RIPDie9aZH
Delhi Old Rajendra Nagar News: राजेंद्र नगर हादसे में आरोपियों की याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे से जुड़े मामले में आरोपियों की याचिका पर तीस हजारी कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा है. तीस हजारी कोर्ट कल शाम को 4 बजे मामले में आदेश सुनाएगा.
17:05 PM
INDIA Alliance Protest: ने केजरीवाल जी को सलाखों के पीछे नहीं डाला है, बल्कि लोकतंत्र को सलाखों के पीछे डाला है- Sanjay Raut
#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "They have not put Kejriwal ji behind bars but the democracy has been put behind bars. The entire INDIA bloc is with Kejriwal." pic.twitter.com/bdPxK1JS52
Paris Olympics 2024: कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को सीएम नायब सैनी ने दी बधाई
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini says "I would like to congratulate Manu Bhaker and Sarabjot Singh for winning the bronze medal. I congratulate the players and wish them all the best. Our government is always ready to encourage the players and to strengthen them, the… pic.twitter.com/ucVVgt6GrU
INDIA Alliance Protest: इंडिया ब्लॉक की एकता आज देखने को मिली, जो अरविंद केजरीवाल और उनके बिगड़ते स्वास्थ्य से चिंतित थे वे यहां आए- राघव चड्ढा
#WATCH | AAP leader Raghav Chadha says, "...INDIA bloc's unity could be seen today...People who were worried about Arvind Kejriwal and his deteriorating health came here...There is a demand to release Arvind Kejriwal..." pic.twitter.com/AtcfVclwQd
Paris Olympics 2024: बहुत अच्छा एहसास है, यह पहली बार है कि मैंने ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीता है. मुझे उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में भी मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा- Sarabjot Singh
#WATCH | After winning the bronze medal in the 10m Air Pistol Mixed team event at #ParisOlympic2024, shooter Sarabjot Singh says, "It is a great feeling, it is for the first time that I have a got a medal for India in Olympics. I hope that in the next Olympics also I give my… pic.twitter.com/HwO7KVTTJw
Delhi Crime News: तिलक नगर में दो महिलाओं पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
तिलक नगर इलाके में दो महिला पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया. पुलिस के अनुसार दोनों रिश्ते में नानी और नातीन थीं. दोनो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस मौके पर मौजूद है.
16:08 PM
Delhi Rajinder Nagar Incident: दिल्ली के मुख्य सचिव ने राजेंद्र नगर हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच रिपोर्ट मंत्री आतिशी को सौंपी
Delhi Chief Secretary submits the Magisterial Enquiry report to Minister Atishi in Old Rajinder Nagar Incident. The report reads, "...This coaching institute has completely blocked the drainage system and also has not taken additional safeguards to meet out such type of… pic.twitter.com/Y96SAc4SR2
Arvind Kejriwal News: आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में रॉउज एवन्यू कोर्ट 5 अगस्त के बजाय अब 12 अगस्त को सुनवाई करेगा.
15:47 PM
Wayanad Landslide Update: हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हुई, कुल 116 घायल
Wayanad landslide | Death toll rises to 84, a total of 116 injuries reported so far: Kerala Revenue Minister's office
Delhi News: किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 750 किसानों के परिवारों की मदद का मुद्दा संसद में उठाया- दीपेंद्र हुड्डा
#WATCH | Congress MP Deepender Singh Hooda says, "...In the Lok Sabha, we raised the question of helping the families of 750 farmers who lost their lives in the Kisan Andolan. These were such families in whose homes there was only one earning member, in many families that person… pic.twitter.com/tOEuuXvsPS
Arvind Kejriwal News: आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में रॉउज एवन्यू कोर्ट 5 अगस्त को सुनवाई करेगा.
15:28 PM
Delhi Fire: न्यू सीलमपुर मार्केट की दो दुकानों में लगी आग, 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर मार्केट में दो दुकानों में आग लगने का मामला सामने आया है. आग की सूचना पर फायर की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
15:25 PM
Wayanad Landslide Live: वायनाड में भूस्खलन की घटना के बाद केरल सरकार ने आज और कल राज्य में आधिकारिक शोक की घोषणा की
Kerala government declares official mourning in the state today and tomorrow after at least 70 people lost their lives in a landslide incident in Wayanad. pic.twitter.com/5LckoqWwdA
Delhi Protest: सपा के मुखिया अखिलेश यादव जंतर मंतर पहुंचे
15:22 PM
Wayanad Landslide Live: वायनाड में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 से ज्यादा हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
#WATCH | Massive damage due to rain and landslide in Chooralmala area of Wayanad in Kerala; NDRF team carries out rescue operation pic.twitter.com/qIBQbKnLOw
Delhi E-Buses: एलजी वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली में 320 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाई
#WATCH | Delhi LG VK Saxena and Delhi Transport Minister Kailash Gahlot attend the flagging off ceremony of 320 new E-Buses in Delhi. pic.twitter.com/SW65DAQab4
Gurugram News: फर्जी दस्तावेज तैयार कर डेढ़ सौ करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में AAP विधायक पर मुकदमा दर्ज
पंजाब के AAP विधायक कुलवंत सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है. MGF बिल्डर की याचिका पर कोर्ट ने दिए आदेश. गुरुग्राम के DLF फेज 2 थाने में FIR दर्ज हुई. फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी करने का आरोप लगा है. आप विधायक पर डेढ़ सौ करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का आरोप है. कुलवंत सिंह समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच करेगी.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.