Live Breaking News: दिल्ली में अगले 15 दिन के लिए लगाई गई धारा 144
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1846594

Live Breaking News: दिल्ली में अगले 15 दिन के लिए लगाई गई धारा 144

Delhi G20 Summit: दिल्ली में G20 के कार्यक्रम को देखते हुए राजधनी दिल्ली की सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली में धारा 144 लगाई गई है. अगले 15 दिनों के लिए दिल्ली पुलिस ने ये आदेश पारित किया. Sept 8 से 10 तक राजधानी दिल्ली में g 20 का प्रोग्राम होना है. 

Live Breaking News: दिल्ली में अगले 15 दिन के लिए लगाई गई धारा 144
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

29 August 2023
23:12 PM

G20 Summit: दिल्ली में गुजरात पुलिस अधिकारी बताकर वसूली करने वाली नकली पुलिस समेत 2 लोग गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में G20 सम्मेलन से पहले गुजरात पुलिस के अधिकारी बताकर वसूली करने वाले एक नकली पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को उत्तर पूर्वी दिल्ली की दयालपुर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.

21:53 PM

Raksha Bandhan Free Bus Service: रक्षाबंधन के अवसर पर आज से दो दिन तक नोएडा डिपो की बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को मिलेगी फ्री राइड

20:49 PM

Delhi G20 Summit: दिल्ली में अगले 15 दिन तक लगाई गई धारा 144 
दिल्ली में G20 के कार्यक्रम को देखते हुए राजधनी दिल्ली की सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली में धारा 144 लगाई गई है. अगले 15 दिनों के लिए दिल्ली पुलिस ने ये आदेश पारित किया. Sept 8 से 10 तक राजधानी दिल्ली में g 20 का प्रोग्राम होना है. 

20:23 PM

Delhi MCD Doorstep Scheme: दिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी योजना एमसीडी में भी होगी लागू, अक्टूबर से मिलेगा 23 योजनाओं का लाभ

 

20:04 PM

Birendra Singh News: 2 अक्टूबर को होगा मेरी आवाज सुनो रैली का आयोजन 
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बड़ी बात कहीं है. उन्होंने कहा कि ये पहले भी था और अब भी है. बीरेंद्र सिंह 2 अक्टूबर को मेरी आवाज सुनो रैली करने जा रहे है, रैली उनके पुराने साथियों द्वारा की जा रही है, इसमें अलग अलग संगठन होंगे. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हर वर्ग की आवाज उठाने का काम किया जाएगा. रैली के लिए चंद्रशेखर समेत कई चेहरों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने दोहराया कि राजनीतिक मंच बनाने की सोच नहीं है. 

 

19:25 PM

Ghaziabad Molestationb Case: छेड़छाड़ मामले में नाराज छात्रों ने मुख्यमंत्री को लिखा खून से पत्र, आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार 
गाजियाबाद में छात्राओं द्वारा सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ के आरोप का मामला सामने आया. जहां छेड़छाड़ मामले में नाराज छात्रों ने मुख्यमंत्री को लिखा खून से पत्र लिखा. जहां मुख्यमंत्री को पत्र लिखने और सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया. 

18:52 PM

Asian Stullecock Games: गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने किया देश का नाम रोशन, मनीष और योगेश एशियन शटलकॉक गेम्स में जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

18:03 PM
Delhi Metro Update: कल यानी 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो अपने कॉरिडोर पर लगभग 106 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चलाएगी. अगरआवश्यक हुआ तो भीड़ को कम करने के लिए सेवाओं में शामिल करने के लिए अतिरिक्त स्टैंडबाय ट्रेनें भी रखी जाएंगी. डीएमआरसी अतिरिक्त टिकट काउंटर संचालित करके यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को पूरा करने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों को भी तैनात करेगा. उस दिन यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड/ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) तैनात किए जाएंगे.
17:24 PM

India Alliance Meeting: मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की तीसरी बैठक को लेकर रजत सुप्रीमो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना से मुंबई के लिए हुए रवाना. 

17:18 PM

India Alliance Meeting: इंडिया एलायंस की बैठक में आने वाले नेताओं के स्वागत की जिम्मेदारी कांग्रेस को मिली 
31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में आयोजित किए इंडिया के बैठक में आने वाले देश के कई नेताओं के स्वागत की जिम्मेदारी कांग्रेस को दी गई है. मुंबई एयरपोर्ट के बाहर किस तरह नियोजन किया जाए इसका जायजा लेने के लिए कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री असलम शेख, विधायक तथा पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड, विधायक जीशान सिद्दीकी पहुंचे हैं. देश के कई दलों के नेता मुंबई में आने वाले हैं, इसलिए सुरक्षा के तौर पर भी पुलिस से कांग्रेस के विधायक बातचीत कर रहे हैं.

 

16:50 PM

Raksha Bandhan Free Bus Service: हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार के मध्य नजर महिलाओं को हरियाणा रोडवेज की बसों में 29 अगसत की दोपहर 12 बजे से 30 तारीख की रात 12 बजे तक फ्री सफर कर सकेंगे.

16:04 PM

Nuh Accident News: नूंह में भीषण सड़क हादसा, हादसे में 4 लोगों की मौत 
हरियाणा के नूंह जिला के गांव सलंबा के एक परिवार की सारी खुशियों को एक लापरवाह कैंटर चालक ने मिंटो में दुखों के पहाड़ में बदल दिया. टैंकर चालक ने एक परिवार की चार लोगों की जिंदगी छीन कर खुद भी मौत के मुंह में समा गया. इस भयानक सड़क हादसे में जहां एक परिवार के 4 लोग मारे गए, वही पांचवा कैंटर चालक की भी मौत हो गई.

 

15:25 PM

Haryana monsoon session Update: 4 बजे तक के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित, हुआ लंच ब्रेक 

 

15:20 PM

LPG Cylinder Price: बड़ी  खुशखबरी, इस दिन से 200 रुपये तक सस्ता होगा LPG गैस सिलेंडर
कैबिनेट से उज्ज्वला स्कीम में LPG पर  200 रुपये पति सिलेंडर पर राहत दी है. कैबिनेट उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत 200 रुपये सिलेंडर अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी गई है,. सब्सिडी का भार OMCs पर नहीं पड़ेगा, फैसले से सरकार पर 7,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार. 

 

Trending news