Badarpur Assembly Election Result 2025 Live: बदरपुर में राम सिंह नेता ने की जीत दर्ज, बीजेपी प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2636806

Badarpur Assembly Election Result 2025 Live: बदरपुर में राम सिंह नेता ने की जीत दर्ज, बीजेपी प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया

Badarpur Assembly Elections 2025 Updates: बदरपुर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह नेता जी ने भाजपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा को 25888 वोट हराया. राम सिंह नेता को 112991 वोट और भाजपा के नारायण दत्त को 87103 वोट मिले.

 

Badarpur Assembly Election Result 2025 Live: बदरपुर में राम सिंह नेता ने की जीत दर्ज, बीजेपी प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया

Badarpur Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: बदरपुर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह नेता जी ने भाजपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा को 25888 वोट हराया. राम सिंह नेता को 112991 वोट और भाजपा के नारायण दत्त को 87103 वोट मिले.

दिल्ली की बदरपुर विधानसभा सीट का काफी रोचक इतिहास रहा है. इस सीट पर कोई भी पार्टी लगातार दो बार जीत दर्ज करने में नाकाम रही है. हर चुनाव में मतदाता ने अपने विचार बदलने का काम किया है. 

देखने को मिलेगा त्रिकोणीय मुकाबला
बदरपुर विधानसभा सीट से इस बार आम आदमी पार्टी से राम सिंह नेताजी, बीजेपी से नारायण दत्त शर्मा और कांग्रेस से अर्जुन सिंह भड़ाना चुनावी मैदान में हैं. पिछले चुनावों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला था, लेकिन इस बार कांग्रेस ने त्रिकोणीय मुकाबला बनाने की कोशिश की है. 

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने चार बार की जीत हासिल
पहली बार बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी बदरपुर के चुनावी दंगल में नहीं हैं. उनकी जगह भाजपा ने नारायण दत्त शर्मा को अपनी प्रत्याशी बनाया है. बदरपुर विधानसभा में हुए कुल सात चुनावों में रामवीर सिंह बिधूड़ी ने चार बार जीत हासिल की है, जबकि राम सिंह नेताजी को दो बार सफलता मिली है. पिछली बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर नारायण दत्त शर्मा ने चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार वह बीजेपी ने अपना प्रत्याशी हैं. कांग्रेस के अर्जुन भड़ाना ने कांग्रेस की टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में है.

कोई भी पार्टी लगातार नहीं जीती बदरपुर विधानसभा
बदरपुर सीट का राजनीतिक सफर बिल्कुल अलग रही है. पिछले सात चुनावों में कोई भी राजनीतिक दल लगातार जीत नहीं सका है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार बीजेपी मिथ्य को तोड़ने में सफल होगी या आम आदमी पार्टी की वापसी होगी. कांग्रेस भी चौंकाने वाला नतीजा दे सकती है.

Read: Jangpura Assembly Election Results 2025 Live Updates