Delhi Vidhan Shbaha Election 2025: आतिशी ने कहा कि 2013 में जब AAP ने पहला चुनाव लड़ा था, तब पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से छोटे-छोटे डोनेशन एकत्र करते .नुक्कड़ सभाओं के बाद एक चादर फैलाकर लोग 10, 50 या 100 रुपये डालते थे .यह ईमानदारी की राजनीति AAP की पहचान बन गई है.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के आम लोगों से अपील की. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थापना के बाद से दिल्लीवासियों ने इस पार्टी का समर्थन किया है और डोनेशन दिया है.
आतिशी ने कहा कि 2013 में जब AAP ने पहला चुनाव लड़ा था, तब पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से छोटे-छोटे डोनेशन एकत्र करते .नुक्कड़ सभाओं के बाद एक चादर फैलाकर लोग 10, 50 या 100 रुपये डालते थे .यह ईमानदारी की राजनीति AAP की पहचान बन गई है.
बिजनेसमैन से दूरी
आतिशी ने स्पष्ट किया कि AAP ने बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लिया, जिससे उनकी सरकारें केवल बिजनेसमैन के लिए काम नहीं करती. उन्होंने कहा कि अन्य दलों ने जब बिजनेसमैन से पैसा लिया, तो उनकी नीतियां भी उसी के अनुसार बनती हैं.
ईमानदारी की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरे Crowd Funding Campaign को सपोर्ट करें। LIVE https://t.co/R7CYMv9i2i
— Atishi (@AtishiAAP) January 12, 2025
क्राउड फंडिंग की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने अपने चुनाव के लिए क्राउड फंडिंग की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की आवश्यकता है. उन्होंने दिल्ली और देश के लोगों से अपील की कि वे इस लिंक (atishi.aamaadmiparty.org) पर जाकर डोनेट करें.
चुनावी धन संग्रह की चुनौती
आतिशी ने बताया कि गलत तरीके से चुनाव लड़ना आसान है. उन्होंने कहा कि 40 लाख रुपये मुख्यमंत्री के लिए इकट्ठा करना गलत तरीके से आसान हो सकता है. दिल्ली का 77000 करोड़ का बजट है, लेकिन AAP ईमानदारी से चुनाव लड़ने की कोशिश कर रही है.