Delhi CM: 7 बजे तक दिल्ली के CM की हो जाएगी घोषणा, BJP बना सकती है 2 डिप्टी सीएम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2652409

Delhi CM: 7 बजे तक दिल्ली के CM की हो जाएगी घोषणा, BJP बना सकती है 2 डिप्टी सीएम

Delhi Next CM: दिल्ली में CM और 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला संभव नजर आ रहा है. वहीं शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में नामों की घोषणा की जा सकती है. BJP के संसदीय बोर्ड ने सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव को ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है

Delhi CM: 7 बजे तक दिल्ली के CM की हो जाएगी घोषणा, BJP बना सकती है 2 डिप्टी सीएम

Delhi News: दिल्ली में मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी मुख्यमंत्री का फॉर्मूला संभव नजर आ रहा है. सूत्रों के अनुसार, शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में नामों की घोषणा की जा सकती है. भाजपा दलित, पूर्वांचल और जाट समुदाय के नेताओं को संतुलित प्रतिनिधित्व देने का प्रयास कर सकती है. इसके तहत 2 डिप्टी मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ 7 मंत्रियों को भी शपथ दिलाए जाने की संभावना है. BJP के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव को ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी को BJP के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है. यह समारोह 20 फरवरी, 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण की औपचारिकता पूरी की जाएगी.

इतने बजे होगी कार्यक्रम की शुरुआत  
कार्यक्रम का शुरुआत 11:12 बजे से होगा, जब गेस्ट कार्यक्रम वाली जगह पर पहुंचकर अपनी सीटों पर बैठना शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री का आगमन दोपहर 12:10 बजे होगा, इसके बाद माननीय उपराज्यपाल का आगमन दोपहर 12:15 बजे होगा, जहां मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव (जीएडी) उनका स्वागत करेंगे.

ये लोग होंगे शामिल
इसके बाद दोपहर 12:20 बजे अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आगमन होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके बाद 12:28 बजे मंच की ओर जुलूस प्रारंभ होगा, जिसमें माननीय केंद्रीय गृह मंत्री और उपराज्यपाल प्रधान मंत्री की अगवानी करने के बाद मंच की ओर बढ़ेंगे. फिर दोपहर 12:29 बजे पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान बजाया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12:31 बजे शुरू होगा, जब उपराज्यपाल के सचिव माननीय उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की अनुमति प्राप्त करेंगे. इसके बाद मुख्य सचिव भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद की नियुक्ति की अधिसूचना पढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें- चीन और कंबोडिया के गैंग से मिलकर वकील को किया डिजिटल अरेस्ट, 16 लाख की ठगी

मुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद, दोपहर 12:35 बजे हस्ताक्षर की प्रक्रिया होगी. फिर दोपहर 12:45 बजे अन्य मंत्रियों के लिए शपथ ली जाएगी, जिसमें हर मंत्री को व्यक्तिगत रूप से पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद मंत्री कागजात पर हस्ताक्षर करेंगे. समारोह का समापन 12:58 बजे होगा, जब एलजी के सचिव शपथ समारोह को खत्म करने के लिए उपराज्यपाल से अनुमति प्राप्त करेंगे. फिर 12:59 बजे फिर से पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान बजाया जाएगा और गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान दोपहर 1:00 बजे तक होगा. यह समारोह दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा, जिसमें BJP ने इस आयोजन के लिए विशेष ध्यान दिया है.