Trending Photos
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा सीटों की 70 सीटों पर बुधवार की सुबह के 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी. वहीं सुबह के समय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली के LG वीके सक्सेना, राहुल गांधी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी वोट डाल चुके हैं. वहीं में बजे तक राजधानी में 8.10% वोटिंग हो चुकी है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डाला वोट
विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, तुगलक क्रिसेंट में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद जयशंकर ने कहा कि मैं एक शुरुआती मतदाता रहा हूं. मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ आनंद निकेतन के माउंट कार्मेल स्कूल में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज
राहुल गांधी ने भी डाला वोट
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली के निर्माण भवन में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला. गांधी के साथ नई दिल्ली कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी थे.
शाम 6 बजे तक चलेगा मतदान
अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. दिल्ली में 1,56,14,000 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिलाएं और 1,267 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं. मतदाताओं में 18-19 वर्ष की आयु के 2,39,905 पहली बार मतदाता, 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के 1,09,368 बुजुर्ग मतदाता और 79,885 विकलांग व्यक्ति भी शामिल हैं. सुरक्षा उपायों में केंद्रीय सशस्त्र पुचार के कथित मुद्दों को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा.